राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का स्वागत किया. मिस्र के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस (Republic Day Parade) की परेड में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी कल यानी मंगलवार को अपनी राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचे. भारत में पीएम मोदी के साथ आज राष्ट्रपति सिसी की अहम बैठक भी होगी. पीएम मोदी ने 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारत पहुंचने पर कहा कि उनकी ऐतिहासिक यात्रा सभी भारतीयों के लिए बहुत खुशी की बात है.
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu and Prime Minister Narendra Modi welcome Egyptian President Abdel Fattah El –Sisi at Rashtrapati Bhavan.
Egyptian President will attend the #RepublicDayParade as the Chief Guest. pic.twitter.com/pcUMbSgXPU
— ANI (@ANI) January 25, 2023
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी ने भारत पहुंचकर कहा कि वो इस महान दिन के लिए भारतीय राष्ट्र, सरकार और लोगों को अपनी बधाई दोहराता हूं. सम्मानित अतिथि बनना और गौरवशाली राष्ट्रीय दिवस में भाग लेना बड़े सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि मिस्र और भारत के बीच संबंधों की विशेषता संतुलन और स्थिरता रही है. हमने केवल रचनात्मक विकास देखा है. हम सभी बहुत सकारात्मक रूप से विकसित हो रहे हैं.
The relations between Egypt and India have been characterised by balance and stability. We have only seen constructive development. We have been all along evolving very positively: Egyptian President Abdel Fattah El –Sisi at Rashtrapati Bhavan, Delhi pic.twitter.com/SmOxV100kJ
— ANI (@ANI) January 25, 2023
गौरतलब है कि राष्ट्रपति अल-सीसी भारत के 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं. आज राष्ट्रपति सीसी के साथ पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ बैठक होगी. राष्ट्रपति सिसी के साथ आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी द्विपक्षीय बैठक करेंगे इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल स्तर की भी वार्ता होगी. विदेश मंत्री एस जयशंकर भी राष्ट्रपति सीसी से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा राष्ट्रपति सिसी एक व्यावसायिक कार्यक्रम में भारतीय व्यापार समुदाय के साथ भी बातचीत भी करेंगे.
गौरतलब है कि हर साल भारत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाता है. इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. भारत इस साल अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर बेहद भव्य और आकर्षक परेड होती है.
भाषा इनपुट के साथ