25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

75th Independence Day: ITBP के 20 जवानों को वीरता का पुलिस मेडल, गलवान घाटी में चीन सैनिकों से लिया था लोहा

Happy Independence Day 2021 देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आईटीबीपी (ITBP) के 20 जवानों को वीरता के लिए पुलिस पदक से नवाजा गया है. आईटीबीपी के इन वीर जवानों ने पिछले साल मई और जून के महीने में लद्दाख में एलएसी (LAC) पर हुए झड़प के दौरान चीनी सेना के खिलाफ असाधारण बहादुरी का परिचय दिया था.

Happy Independence Day 2021 देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आईटीबीपी (ITBP) के 20 जवानों को वीरता के लिए पुलिस पदक से नवाजा गया है. आईटीबीपी के इन वीर जवानों ने पिछले साल मई और जून के महीने में लद्दाख में एलएसी (LAC) पर हुए झड़प के दौरान चीनी सेना के खिलाफ असाधारण बहादुरी का परिचय दिया था.

बता दें कि देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 1380 पुलिस पदक की घोषणा हुई है. इनमें आईटीबीपी के तेइस जवानों में से 20 वे जवान शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल मई-जून महीने में लद्दाख में चीनी सेना के साथ दो-दो हाथ किए थे. इसके अलावा सरकार ने भारतीय सेना के छह सैनिकों को कश्मीर में एंटी-टेरेरिस्ट ऑपरेशन्स के लिए शौर्य चक्र से नवाजा है.

आईटीबीपी के मुताबिक, जिन 20 जवानों को वीरता के लिए पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री (PMG) से नवाजा गया है, उनमें से 8 को पिछले साल यानि 15 जून 2020 को गलवान घाटी में चीनी सेना के खिलाफ वीरता, उच्च कोटि की रणनीति, सामरिक अंतर्दृष्टि और मातृभूमि की रक्षा के लिए सम्मानित किया गया है.

आईटीबीपी की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक 18 मई, 2020 को फिंगर 4 क्षेत्र में झड़प के दौरान 6 जवानों को वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए पीएमजी से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा उसी दिन लद्दाख में ही हॉट स्प्रिंग्स के पास वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए 6 कर्मियों को पीएमजी से सम्मानित किया गया है. वहीं, छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों में साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प प्रदर्शित करने के लिए 3 जवानों को पीएमजी से सम्मानित किया गया है.

वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान और एक सीआरपीएफ (मरणोपरांत) को राष्ट्रपति के पुलिस मेडल से नवाजा है. जबकि, 628 जवानों को वीरता के लिए पीएमजी से नवाजा गया है. इनमें से 398 को जम्मू-कश्मीर में तैनाती के दौरान, 155 को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में और 27 को उत्तर-पूर्व इलाकों में तैनाती के दौरान सम्मानित किया गया. मीडिया रिपोर्ट में गृह मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि बाकी 390 पुलिसकर्मियों और जवानों को उनकी उतकृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है.

गृह मंत्रालय के मुताबिक, इस साल सबसे ज्यादा पुलिस मेडल जम्मू कश्मीर पुलिस (256) को दिए गए हैं. उसके बाद 151 सीआरपीएफ, 67 ओडिसा पुलिस, 25 महाराष्ट्र पुलिस, 23 आईटीबीपी और 20 छत्तीसगढ़ पुलिस को दिए गए हैं. इसके अलावा भारतीय सेना के 120 सैनिकों को बहादुरी के लिए सेना मेडल से नवाजा गया है. इनमें से चार सैनिकों को दूसरी बार सेना मेडल से नवाजा गया है. 28 सैनिकों को मेंशन इन डिसपेच से सम्मानित गया है.

Also Read: 75th Independence Day की पूर्व संध्या पर बोले राष्ट्रपति, पदक विजेताओं पर देश को गर्व, बेटियों को भी दें अवसर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें