11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लद्दाख के कई महत्वपूर्ण दलों ने केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने की मांग

लेह : लद्दाख के राजनीतिक दलों, धार्मिक समुदायों और नागरिक समाज के लोगों ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया कि लद्दाख को विधायिका के साथ केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया जाए ताकि जम्मू कश्मीर के इस पर्वतीय क्षेत्र का तीव्र विकास किया जा सके. गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान करीब […]

लेह : लद्दाख के राजनीतिक दलों, धार्मिक समुदायों और नागरिक समाज के लोगों ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया कि लद्दाख को विधायिका के साथ केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया जाए ताकि जम्मू कश्मीर के इस पर्वतीय क्षेत्र का तीव्र विकास किया जा सके. गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान करीब 15 राजनीतिक दलों, धार्मिक समुदायों एवं नागरिक समाज के लोगों ने यह मांग रखी.

सिंह लेह और करगिल की दो दिवसीय यात्रा पर है और उन्होंने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए विभिन्न वर्गो के लोगों से बातचीत की और सुझाव लिये. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह लद्दाख में अनेकता में एकता का भाव देखते हैं और पूरे देश को यहां के लोगों और क्षेत्र पर गर्व है क्योंकि ये विभिन्न समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाये रखते हैं. सिंह ने लद्दाख के लोगों को सही अर्थो में राष्ट्रवादी करार दिया जो सेना और सुरक्षा बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की आंतरिक एवं बाह्य शत्रुओं से सुरक्षा करते हैं.
राजनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों के साथ राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. अधिकारियों ने गृह मंत्री को राज्य में कानून एवं व्यवस्था की वर्तमान स्थिति और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के बारे में जानकारी दी. गृह मंत्री का कल करगिल जाने का कार्यक्रम है. इससे पहले लद्दाख यात्रा के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वह विभिन्न वर्गो से बातचीत कर क्षेत्र की समस्याओं को समझने के लिए यहां आए थे.
उन्होंने कहा, ‘‘ जिन समस्याआंे का लोग सामना कर रहे हैं, हम उन्हें सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं.” आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में उत्पन्न अशांति के बाद से गृह मंत्री का जम्मू कश्मीर का यह चौथा दौरा है. गृह मंत्री अधिकारियों के साथ गए थे और उसके बाद 4..5 सितंबर को सर्वदलीय शिष्टमंडल के साथ गए थे. गृह मंत्री 24..25 अगस्त और 23..24 जुलाई को श्रीनगर गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें