16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Yoga day: पीएम मोदी ने मैसूर पैलेस में किया योग, कहा- ये हमारे ब्रह्मांड में लाता है शांति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऐतिहासिक मैसुरु पैलेस परिसर में योगा किया. इस दौरान उन्होंने कहा, योग समाज, राष्ट्र और विश्व के साथ ही पूरे ब्रह्मांड में शांति लाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को देश और दुनिया के लोगों को बधाई दी. पीएम ने ऐतिहासिक मैसुरु पैलेस परिसर में आयोजित योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा, योग समाज, राष्ट्र और विश्व के साथ ही पूरे ब्रह्मांड में शांति लाता है. इसके बाद उन्होंने यहां उपस्थित हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास भी किया.

योग हमारे ब्रह्मांड में लाता है शांति

उन्होंने कहा, पूरे ब्रह्मांड की शुरुआत हमारे अपने शरीर और आत्मा से होती है. ब्रह्मांड की शुरुआत हमसे ही होती है.” प्रधानमंत्री ने कहा कि योग शरीर की हर चीज के प्रति जागरूक बनाता है और जागरूकता का एक भाव पैदा करता है. उन्होंने कहा, ”योग हमारे लिए शांति लाता है. योग से शांति केवल लोगों को नहीं मिलती, योग हमारे समाज में भी शांति लाता है. योग हमारे राष्ट्रों और विश्व में शांति लाता है और योग हमारे ब्रह्मांड में शांति लाता है.”


योग दुनियाभर के लोगों के जीवन का हिस्सा

मोदी ने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति की अद्भुत धरोहर योग आज दुनियाभर के लोगों के लिए जीवन का हिस्सा ही नहीं है, बल्कि अब वह जीवन जीने की पद्धति बन रहा है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि योग आज ना सिर्फ विश्व स्वास्थ्य को दिशा दे रहा है, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए एक वैश्विक पर्व बन गया है. उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक योग घरों और आध्यात्मिक केंद्रों तक सीमित था, लेकिन अब यह विश्व के कोने-कोने तक पहुंच गया है.

योग संपूर्ण मानवता के लिए

मोदी ने कहा, ”भारत के आध्यात्मिक केंद्रों ने जिस योग-ऊर्जा को सदियों से पोषित किया, आज वह योग ऊर्जा विश्व स्वास्थ्य को दिशा दे रही है. आज योग वैश्विक सहयोग का पारस्परिक आधार बन रहा है. आज योग मानव मात्र को निरोग जीवन का विश्वास दे रहा है.” कोविड-19 वैश्विक महामारी का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि द्वीप, महाद्वीप की सीमाओं से परे योग दिवस अब एक वैश्विक पर्व बन गया है. उन्होंने कहा कि योग किसी व्यक्ति के लिए नहीं संपूर्ण मानवता के लिए है.

2015 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत

प्रधानमंत्री ने कहा, ”योग हमारे लिए केवल जीवन का हिस्सा नहीं बल्कि जीवन जीने की पद्धति बन रहा है.” योग दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और मैसुरु शाही परिवार के यदुवीर कृष्णदत्ता चामराजा वडियार और राजमाता प्रमोदा देवी सहित कई अन्य गणमान्य हस्तियां उपस्थित थीं. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत 2015 में हुई थी. हर वर्ष 21 जून को दुनिया भर में इसे मनाया जाता है. इस वर्ष के योग दिवस का विषय “मानवता के लिए योग” है. (भाषा)

Also Read: International Yoga Day Live: ध्यान से तनाव हो जाता है दूर, योग को बनाएं जीवन पद्धति – पीएम मोदी

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें