महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा पुलिस थाने के हवालात में रखे गये नौ विचाराधीन कैदियों के कथित तौर पर विषाक्त भोजन करने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें उन्हें अस्पताल ले जाया गया. नालासोपारा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक के तरफ से ये जानकारी दी गयी.
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को नालासोपारा पुलिस थाने के हवालात में विचाराधीन कैदियों को दोपहर करीब दो बजे दोपहर का खाना परोसा गया था,नालासोपारा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विलास सुपे ने बताया कि उनमें से दो ने खाना खाने के बाद बेचैनी महसूस होने और उल्टी होने की शिकायत की बाद में, अन्य विचाराधीन कैदियों ने भी इसी तरह की समस्या होने की शिकायत की.
वहीं घटना के बाद उन विचाराधीन कैदियों को इलाज के लिए सोपारा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, भोजन सरकारी मेस से मुहैया कराए गए थे. घटना के बाद भोजन के नमूने जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है.