18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा-राज्यसभा से पहली बार इतने MP हुए सस्पेंड, 1989 का रिकॉर्ड टूटा

राज्यसभा ने सोमवार को सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए विपक्षी दलों के 34 सदस्यों को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए तथा 11 सदस्यों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित कर दिया. सभापति जगदीप धनखड ने सदन में हंगामे को लेकर विपक्षी दलों के 34 सदस्यों का नाम लिया.

13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी है. सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. सदन की कार्यवाही बाधित करने के आरोप में रिकॉर्ड सांसदों को निलंबित किया गया है. लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर अबतक कुल 92 विपक्षी सांसदों को मौजूदा शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है. संसदीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब इतने सांसदों को निलंबित किया गया. सोमवार 18 दिसंबर को लोकसभा से 33 और राज्यसभा से कुल 45 सांसदों को सस्पेंड किया गया. इससे पहले लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर कुल 14 सांसदों को निलंबित किया गया था.

राज्यसभा से 45 सांसदों को किया गया निलंबित

राज्यसभा ने सोमवार को सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए विपक्षी दलों के 34 सदस्यों को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए तथा 11 सदस्यों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित कर दिया. सभापति जगदीप धनखड ने सदन में हंगामे को लेकर विपक्षी दलों के 34 सदस्यों का नाम लिया.

1989 में पहले बार 63 सांसदों को किया गया था निलंबित

संसदीय इतिहास में लोकसभा में मौजूदा सत्र को छोड़कर सबसे बड़ा निलंबन 1989 में हुआ था. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या पर ठक्कर कमीशन की रिपोर्ट को संसद में रखे जाने पर सांसदों ने जमकर हंगामा किया था. जिसके बाद अध्यक्ष ने 63 सांसदों को निलंबित कर दिया था. चार अन्य सांसद निलंबित सांसदों के साथ सदन से बाहर चले गए थे.

Also Read: ‘घटना चिंताजनक’, देखें संसद में हुई सुरक्षा चूक पर क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राज्यसभा से 18 दिसंबर को इन सांसदों को निलंबित किया गया

कांग्रेस के निलंबित राज्यसभा सांसद- प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, अमी याज्ञिक, नारणभाई जे राठवा, सैयद नासिर हुसैन, फूलो देवी नेताम, शक्तिसिंह गोहिल, केसी वेणुगोपाल, रजनी पाटिल, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी, रणदीप सिंह सुरजेवाला.

तृणमूल कांग्रेस के निलंबित राज्यसभा सांसद- इसके अलावा सुखेन्दु शेखर रे, मोहम्मद नदीमुल हक, अबीर रंजन विश्वास, शांतनु सेन, मौसम नूर, प्रकाश चिक बड़ाइक, समीरुल इस्लाम.

द्रमुक के निलंबित राज्यसभा सांसद- एम शनमुगम, एन.आर. एलानगो, कनिमोझी एनवीएन सोमू, आर गिरिराजन (द्रमुक).

राजद – मनोज कुमार झा और फैयाज अहमद

माकपा – वी शिवदासन

जदयू – रामनाथ ठाकुर एवं अनिल प्रसाद हेगड़े

राकांपा – वंदना चव्हाण

सपा – रामगोपाल यादव, जावेद अली खान

झामुमो – महुआ माजी

अन्य सासंद- जोस के मणि एवं अजीत कुमार भुइयां

11 अन्य राज्यसभा सांसदों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक किया गया निलंबित

11 अन्य सदस्यों को भी निलंबित किया गया है. उन्हें विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित कर दिया. समिति से कहा गया है कि वह इन 11 सदस्यों के आचरण के संबंध में अपनी रिपोर्ट तीन महीने के अंदर पेश करेगी. इन 11 सदस्यों में जेबी माथेर हिशाम, एल हनुमंथैया, नीरज डांगी, राजमणि पटेल, कुमार केतकर, जी.सी. चन्द्रशेखर, बिनय विश्वम, संतोष कुमार पी., एम. मोहम्मद अब्दुल्ला, जॉन ब्रिटास और ए.ए. रहीम शामिल हैं.

लोकसभा से सोमवार 18 दिसंबर को कुल 33 विपक्षी सांसदों को किया गया निलंबित

लोकसभा ने सदन की कार्यवाही बाधित करने और आसन की अवमानना को लेकर सोमवार 18 दिसंबर को विपक्षी दलों के 33 सदस्यों को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया. तृणमूल कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नौ-नौ, कांग्रेस के सात, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के दो तथा रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, वीरुथलई चिरुथैगल काची (वीसीके) और जनता दल (यूनाइटेड) के एक-एक सदस्य का नाम लिया.

कांग्रेस – अधीर रंजन चौधरी, एंटो एंटोनी, के मुरलीधरन, के सुरेश, अमर सिंह, राजा मोहन उन्नीथन और गौरव गोगोई को शेष सत्र के लिए निलंबित किया गया है.

टीएमसी- कल्याण बनर्जी, अपरुपा पोद्दार, प्रसून्न बनर्जी, सौगत राय, शताब्दी राय, असित कुमार मंडल, प्रतिमा मंडल, काकोली घोष दस्तीदार और सुनील कुमार मंडल शामिल हैं.

द्रमुक- टी आर बालू, ए. राजा, दयानिधि मारन, जी सेल्वम, सीएन अन्नादुरई, डॉ टी सुमति, के वीरासामी, एस एस पल्ली मणिक्कम और रामलिंगम शामिल हैं.

आईयूएमएल – ई टी मोहम्मद बशीर और के नवासिकानी

आरएसपी – एन के प्रेमचंद्रन

जदयू – कौशलेन्द्र कुमार और वीसीके तिरुवक्कससर

कांग्रेस के तीन सांसद विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित – सदन ने कांगेस के तीन अन्य सांसदों के. जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित किया.

इससे पहले लोकसभा और राज्यसभा से 14 सांसदों को किया गया था निलंबित

लोकसभा- कांग्रेस के वीके श्रीकंदन, बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद, मणिकम टैगोर, टी एन प्रतापन, हिबी इडेन, जोतिमणि, रम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस, द्रमुक की कनिमोई, प्रतिबन, माकपा के एस वेंकटेशन और पी आर नटराजन तथा भाकपा के के सुब्बारायन का निलंबन हुआ है.

राज्यसभा – डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा से किया गया था निलंबित.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें