17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में आठ महीनों के बाद फिर से खुले स्कूल, लौटी रौनक

!!अनिल एस साक्षी!! श्रीनगर : कश्मीर में करीब आठ माह के बाद बुधवार को स्कूल खुले, तो रौनक भी लौटी. घाटी के स्कूलों को सर्दी की छुट्टी और तनावपूर्ण माहौल के कारण बंद किया गया था. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा, हमें उम्मीद है कि घाटी में अब शांतिपूर्ण माहौल रहेगा, ताकि छात्रों […]

!!अनिल एस साक्षी!!

श्रीनगर : कश्मीर में करीब आठ माह के बाद बुधवार को स्कूल खुले, तो रौनक भी लौटी. घाटी के स्कूलों को सर्दी की छुट्टी और तनावपूर्ण माहौल के कारण बंद किया गया था. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा, हमें उम्मीद है कि घाटी में अब शांतिपूर्ण माहौल रहेगा, ताकि छात्रों का बहुमूल्य पढ़ाई का समय दोबारा खराब न हो. याद रहे कश्मीर घाटी में पिछले वर्ष हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद तनावपूर्ण माहौल के कारण यहां करीब छह माह तक पढ़ाई नहीं हो पायी. वहीं अलगाववादियों की ओर से जारी बंद की वजह से मुसीबतें और बढ़ गयीं. हालांकि राज्य सरकार के प्रयासों की वजह से बड़े पैमाने पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा में छात्रों ने हिस्सा लिया.

कुछ इलाकों में 12 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल

गुरेज, माछिल, तंगधार और केरन समेत उत्तरी कश्मीर के स्कूलों को 12 मार्च तक बंद रखा जायेगा. 8वीं कक्षा तक में गत वर्ष 17 दिसंबर से ठंड की छुट्टी कर दी गयी थी, 9वीं से 12वीं तक 24 दिसंबर से छुट्टी की गयी थी.

आतंकियों के सक्रिय होने की आशंका

आशंका इस बात को लेकर है कि बर्फ पिघलने के बाद आतंकी फिर सक्रिय होंगे. प्रदर्शनकारी भी सड़क पर उतरे तो स्कूलों को फिर से बंद करने की नौबत आ सकती है. सुरक्षा से जुड़े शीर्ष अधिकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार को इस आशंका से अवगत कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें