25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्‍मीर: एसपी कॉलेज में छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच झडप, लाठीचार्ज

श्रीनगर : जम्मू-कश्‍मीर के एसपी कॉलेज में सोमवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच झडप हो गयी. इस झाड़प में किसी के हताहत होने की खबर है. मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रों का एक समूह यहां मौलाना आजाद मार्ग पर एसपी कॉलेज से विरोध मार्च निकालने की […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्‍मीर के एसपी कॉलेज में सोमवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच झडप हो गयी. इस झाड़प में किसी के हताहत होने की खबर है.

मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रों का एक समूह यहां मौलाना आजाद मार्ग पर एसपी कॉलेज से विरोध मार्च निकालने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. उन्होंने बताया कि कुछ छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया जिस कारण पुलिस कर्मियों एवं अन्य सुरक्षा बलों को उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज करना पडा.

VIDEO: पीएम मोदी से मिलीं महबूबा कहा- पत्थरबाजी और गोली के माहौल में बातचीत संभव नहीं

आपको बता दें कि पुलवामा में 15 अप्रैल को कथित तौर पर सुरक्षा बलों की मनमानी के मद्देनजर पिछले सोमवार को घाटी भर में छात्रों के प्रदर्शन के बाद प्राधिकारियों ने एहतियाती तौर पर कश्मीर में सभी बडे शैक्षिण संस्थानों को बंद कर दिया जो पांच दिन बाद सोमवार को दोबारा खुले हैं.

राजस्थान: BITS पिलानी से अपने घर लौटा कश्मीरी छात्र, कारण जानकर चौंक जायेंगे आप

गौर हो कि घाटी के हालात को लेकर सूबे की मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एक माहौल बनाना है जिससे हिंसा का रास्ता छोड़कर बातचीत हो सके. पहले हमें माहौल संभालने दीजिए, क्योंकि पत्थरबाजी और गोली के माहौल में बात नहीं हो सकती.

घाटी में व्हाट्सएप्प के जरिये पत्थरबाजों को मिलता था संदेश, इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद होने से लगी वारदातों पर लगाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें