जम्मू : पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले पर नियंत्रण रेखा पर बीएसएफ की अग्रिम रक्षा स्थान (एफडीएल) चौकी पर आज रॉकेट दागे जिसमें दो जवान शहीद हो गये. जबकि एक जवान जख्मी बताये जा रहे हैं.
Poonch ceasefire violation: Two Indian soldiers killed as Pakistan opens fire
Read @ANI_news story -> https://t.co/0KZYl1mIDb pic.twitter.com/YMtudwSPi0
— ANI Digital (@ani_digital) May 1, 2017
संघर्ष विराम का उल्लंघन सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ. हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान और सेना का एक जेओसी जख्मी हो गया. लेकिन इलाज के दौरान दो जवानों को बचाया नहीं जा सका.
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ सुबह साढ़े आठ बजे पुंछ जिले के कृष्णगाती सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बीएसएफ चौकी पर पाकिस्तानी (सेना) चौकी की ओर से रॉकेट और स्वचालित हथियारों से भारी गोलीबारी की गई.’ हमले में एक हेड कांस्टेबल और जेसीओ गंभीर रुप से जख्मी हो गए. अधिकारी ने कहा कि सीमा की सुरक्षा करने वाले जवानों ने प्रभावी तौर पर जवाब दिया.