20 May History In Hindi, Aaj Ka Itihas, 20 May Ko Kya Hua Tha: आज साल 2021 का 140वां और मई महीने का 20वां दिन है. आज का इतिहास काफी रोचक है. आज ही के दिन पहली बार ब्रिटेन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का शांति भंग करने के लिए आंसू गैस छोड़ा था. हालांकि, अब यह सामान्य हो गया है. 1990 को हबल स्पेस टेलीस्कोप से पहली बार अंतरिक्ष की तस्वीरें धरती पर भेजी गयी थीं. इधर, जापान के कामाकुरा में आए प्रलयंकारी भूकंप में 30 हजार लोगों की जान चली गयी थी. साथ ही साथ आज ही सऊदी अरब को ब्रिटेन से तो क्यूबा को अमेरिका से आजादी मिली थी…
-
1293: जापान के कामाकुरा में आया था प्रलयंकारी भूकंप, 30 हजार लोगों की गयी थी जान.
-
1378: बहमनी सुलतान दाऊद शाह की हुई थी हत्या.
-
1421: दिल्ली के पहले सैयद शासक खिज्र खान की भी मौत आज ही हुई थी.
-
1609: विलियम शेक्सपियर के कविताओं का पहले संग्रह लंदन में प्रकाशित हुआ था.
-
1873: सान फ्रैंसिस्कों के बड़े व्यापारी लेवी स्ट्रॉस और दर्जी जेकब डेविस को मिला था जीन्स का पेटेंट.
-
1891: थॉमस एडिसन के प्रोटोटाइप काइनेटोस्कोप को पहली बार सार्वजनिक रूप से नेशनल फेडरेशन के सामने पेश किया गया था.
-
1902: अमेरिका से क्यूबा हुआ था आजाद.
-
1927: ब्रिटेन से मिली थी सऊदी अरब को आजादी.
-
1932: अंग्रेजों के खिलाफ बगावत करने वाले महान क्रांतिकारी बिपिन चंद्र पाल का निधन.
-
1965: पहला भारतीय दल एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचा था. यह कारनामा कमांडर एम एस कोहली के नेतृत्व में हुआ था.
-
1965: प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस के गोले छोड़ने की अनुमति पहली बार ब्रिटिश पुलिस को ही मिली थी.
-
1972 : दूसरे हावड़ा ब्रिज की आधारशिला आज ही के दिन इंदिरा गांधी ने रखी थी.
-
1990: अंतरिक्ष से पहली तस्वीर हबल स्पेस टेलीस्कोप से आज ही भेजी गयी थी.
-
1995: मानव रहित अंतरिक्ष यान का सफल प्रक्षेपण रूस ने आज ही किया था.
-
1998: मल्टीबैरल रॉकेट प्रणाली ‘पिनाका’ का परीक्षण आज ही के दिन हुआ था.
-
2003: उग्रवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन पर पाकिस्तान ने आज ही प्रतिबंध लगाया था.
Posted By: Sumit Kumar Verma