दिल्ली में पिछले 5-6 सालों में शिक्षा क्षेत्र में जो काम हुआ है उसे क्रांति के रूप में देखा जा रहा है. अब गरीबों के बच्चे भी फर्राटे की अंग्रेजी बोल रहे हैं, वे इंजीनियर और डॉक्टर बन रहे हैं. सरकारी स्कूल के बच्चे अमीरों के बच्चों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बढ़ रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में उपरोक्त बातें विधानसभा में रखी.
पिछले 70 साल में दोनों राजनीतिक पार्टियों ने मिलकर षड्यंत्र के तहत इस देश के बच्चों को अनपढ़ रखा और देश के लोगो को गरीब रखा. पिछले 1 साल में देश और दिल्ली ने कोरोना महामारी का सामना किया . नेता चाहे कितनी भी तारीफ कर ले लेकिन अस्पताल में इलाज तो डॉक्टर्स ने किया.
Also Read: Kisan Andolan Hindi News : …तो लाखों किसान ट्रैक्टरों पर संसद पहुंचेगे : राकेश टिकैत
हम और सदन दिल से डॉक्टर्स, नुर्सेस, फ्रंटलाइन वारियर्स और वैज्ञानिकों का धन्यवाद करते है. विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने राम राज्य का जिक्र किया और बताया कि इसमें कौन- कौन सी सुविधाएं लोगों को मिलनी चाहिए और असल रामराज्य क्या है.
Also Read: आप विधायकों ने कैप्टन सरकार की जन-विरोधी नीतियों के खिलाफ किया पैदल मार्च
दिल्ली के आदरणीय बुर्जुगों के लिए खुशखबरी है केजरीवाल ने विधानसभा में कहा, अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के बाद सभी आदरणीय बुजर्गों को मुफ्त में भगवान राम के दर्शन करवाएगी सरकार .
1. कोई भूखा ना सोए
2. बच्चों को अच्छी शिक्षा
3. सभी को बेहतर इलाज
4. 24×7 मुफ़्त बिजली
5. सभी को मुफ्त पानी
6. सभी को रोजगार
7. बेघरों को मकान
8. महिलाओं को सुरक्षा
9. बुजर्गों को सम्मान
10. सभी को समान अधिकार