22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AAP ‘Maha Rally’: ‘आपने सारा रेवड़ा दोस्तों को बांट दिया मोदी जी’, पढ़ें रैली में किसने क्या कहा

AAP 'Maha Rally' Updates: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ रामलीला मैदान में महारैली की. रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 19 मई को देश के प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया है. पीएम कहते हैं कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता. कपिल सिब्बल ने भी मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. आम आदमी पार्टी की 'महा रैली' की बड़ी बातें जानें किसने क्या कहा

लाइव अपडेट

AAP 'Maha Rally' Live Updates: ये मोदी जी का पहला वार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पूरे देश के लोगों को बोलना चाहता हूं ये मत सोचना ये केवल दिल्ली के लोगों के साथ हुआ है. मुझे अंदर से पता चला है ये मोदी जी का पहला वार है. ऐसा ही अध्यादेश और राज्यों के लिए लाया जाएगा. इसे अभी रोकना पड़ेगा.

AAP 'Maha Rally' Live Updates: हमारे पास 100 मनीष सिसोदिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी को लगा कि सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डालने से हमारे काम रुक जाएंगे. हमारे पास एक नहीं 100 मनीष सिसोदिया और 100 सत्येंद्र जैन मौजूद हैं.

AAP 'Maha Rally' Live Updates: आपने सारा रेवड़ा दोस्तों को बांट दिया मोदी जी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी से देश नहीं संभल रहा है. देश के अंदर जो अच्छा काम कर रहा है उसे ये रोकना चाहते हैं. फ्री बिजली को ये बोलते हैं कि रेवड़ी बांट रहा है. मैं कहना चाहूंगा कि मैंने चार रेवड़ी गरीबों के हाथ में दे दी तो हल्ला मच गया. आपने तो अपने दोस्त के हाथ में रेवड़ा दे दिया. आपने सारा रेवड़ा दोस्तों को बांट दिया.

AAP 'Maha Rally' Live Updates:  पूरा देश दिल्ली के साथ

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 19 मई को देश के प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया है. पीएम कहते हैं कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता. 75 साल के इतिहास में पहली बार पीएम आया है, जो कहता है कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता हूं. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने दिल्ली के लोगों को तमाचा मारा है. हम इस अध्यादेश को खारिज करवाकर रहूंगा. मैं पूरे देश में घूम रहा हूं. मैं आपको बताना चाहूंगा कि पूरा देश आपके साथ है.

AAP 'Maha Rally' Live Updates:  घर-घर में चर्चा हो रही है कि ये मोदी जी को क्या हो गया

रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से 12 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ इसी रामलीला मैदान में इकट्ठे हुए थे. आज इसी मंच से एक अहंकारी तानाशाह को देश से हटाने के लिए मंच पर इकट्ठे हुए हैं. आज इसी मंच से जो आंदोलन शुरू हो रहा है, वो भी पूरा होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहता है कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता...घर-घर में चर्चा हो रही है कि ये मोदी जी को क्या हो गया है.

AAP 'Maha Rally' Live Updates:  2024 में मोदी जी चुनाव जीत गये तो उसके बाद फिर चुनाव नहीं होगा

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि यदि 2024 में मोदी जी चुनाव जीत गये तो उसके बाद फिर चुनाव नहीं होगा. नरेंद्र मोदी, नरेंद्र पुतिन बन जाएंगे. वहां भी 35 साल तक कोई चुनाव नहीं कराया जाएगा. अगर 140 करोड़ भारतीय भारत को बचाने की ठान लें तो देश बच जाएगा.

AAP 'Maha Rally' Live Updates:  बीजेपी का मतलब भारतीय जुगाड़ पार्टी: भगवंत मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी वाले चाहते हैं कि इनके अलावा किसी और की सरकार ना बन पाये. यदि ये चुनाव में नहीं जीत पाते हैं तो दूसरे तरीके से सरकार बनाते हैं. विधायक को खऱीदकर या फिर राज्यपाल को सुबह चार बजे जगाकर...इसलिए बीजेपी का मतलब भारतीय जुगाड़ पार्टी है.

AAP 'Maha Rally' Live Updates:  केजरीवाल के साथ मिलकर जनता तुम्हारी सरकार को बदल देगी

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि इस काले अध्यादेश के खिलाफ पूरे देश में इस आंदोलन को बढ़ाना होगा. दिल्ली के दो करोड़ लोगों को अधिकार छीना जाए, ये मंजूर नहीं हैं. मैं रामलीला मैदान से कहना चाहता हूं कि तुम दिल्ली के संविधान और सरकार को बदलना चाहते हो तो केजरीवाल के साथ मिलकर जनता तुम्हारी सरकार को बदल देगी.

AAP 'Maha Rally' Live Updates: अरविंद केजरीवाल यह जंग जीतने वाले हैं

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि यहां जितने लोग पहुंचे हैं इसे देखकर लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल यह जंग जीतने वाले हैं. इन्होंने हमारे नेताओं को जेल में डाल दिया है. इस तानाशाही का जवाब जनता देगी. इस आंदोलन को पूरे देश में बढ़ाना होगा. इस बिल को हम राज्यसभा में पेश नहीं होने देंगे.

AAP 'Maha Rally' Live Updates: लोकसभा चुनाव में हम मोदी जी को हराकर रहेंगे

रैली में कपिल सिब्बल ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में हम मोदी जी को हराकर रहेंगे. विपक्ष एक होकर तानाशाही को मात देगा.

AAP 'Maha Rally' Live Updates: मोदी सरकार ने छल-कपट करके मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल भेज दिया

आप नेता भारद्वाज ने कहा कि हस्तिनापुर का हक़ जो पांडवों को मिला था, कौरवों ने छल-कपट से छीन कर पांडवों को 12 साल के वनवास और 1 साल के अज्ञातवास पर भेज दिया. आज के भारत में महाभारत दोहराई जा रही है. मोदी सरकार ने छल-कपट करके मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल भेज दिया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को काले अध्यादेश से पलट कर दिल्ली का हक़ छीन लिया.

AAP 'Maha Rally' Live Updates: दिल्ली सरकार को किया जा रहा है परेशान

रैली में कपिल सिब्बल ने कहा कि जब से केजरीवाल सरकार दिल्ली में आयी है. ये इस सरकार को परेशान कर रहे हैं. दिल्ली सरकार को ये चलने नहीं देना चाहते हैं. आखिर मोदी जी डबल इंजन की सरकार की बात क्यों करते हैं. वे विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं. हालांकि ऐसा होने वाला नहीं है. जनता दिल्ली में केजरीवाल के साथ है मोदी जी के साथ नहीं...जनता ने आम आदमी पार्टी को चुना है.

AAP 'Maha Rally' Live Updates: कपिल सिब्बल रैली में आये, उनका तहे दिल से स्वागत, बोले अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं तहे दिल से स्वागत करता हूं कि कपिल सिब्बल ने हमारा निमंत्रण स्वीकार किया. केजरीवाल ने कपिल सिब्बल को अपनी बात रखने के लिए बुलाया.

AAP 'Maha Rally' Live Updates: आपको सर्वोच्च न्यायालय पर भरोसा क्यों नहीं

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा नेताओं से सवाल कर रही है कि बताएं आपको सर्वोच्च न्यायालय पर भरोसा क्यों नहीं है. आप नेता एक के बाद एक केंद्र की मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. मंच पर सांसद कपिल सिब्बल भी मौजूद हैं.

AAP 'Maha Rally' Live Updates: केंद्र सरकार की तानाशाही के ख़िलाफ़ जनता खड़ी हो गयी

दिल्ली के रामलीला मैदान में आप की महारैली में नेता जुटने लगे हैं. आप ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि केंद्र सरकार की तानाशाही के ख़िलाफ़ जनता खड़ी हो गयी है.

AAP 'Maha Rally' Live Updates: कपिल सिब्बल होंगे रैली में शामिल

आप ने ट्वीट किया कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निमंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील व राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल मोदी सरकार के संविधान विरोधी अध्यादेश के ख़िलाफ़ रैली में होंगे शामिल.

क्या है मामला

आपको बता दें कि केंद्र द्वारा 19 मई को जारी अध्यादेश में राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण की स्थापना का प्रावधान किया गया, जिसने सेवाओं से संबंधित मामलों पर कार्यकारी नियंत्रण को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया है. इससे पहले, 11 मई को उच्चतम न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले में पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और भूमि को छोड़कर दिल्ली सरकार को अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापन सहित सेवा से संबंधित मामलों पर कार्यकारी नियंत्रण दिया था.

AAP 'Maha Rally' Live Updates: ये जनता के Vote की ताकत की लड़ाई है

आप नेता आतिशी ने कहा कि ये लड़ाई अरविंद केजरीवाल की नहीं, ये जनता के Vote की ताकत की लड़ाई है. आज दिल्ली के लोगों की महारैली है. आज दिल्ली के लोग आ रहे हैं, देश के संविधान को बचाने के लिए.

AAP 'Maha Rally' Live Updates: आप ने किया ट्वीट

आम आदमी पार्टी ने 'महा रैली' को लेकर ट्वीट किया कि आज दिल्ली की जनता Modi Govt के अहंकार को चुनौती देने के लिए रामलीला मैदान में इकट्ठा हो रही है. Ramlila Maidan में आम आदमी पार्टी की 'महा रैली' में 1 लाख लोग जुटेंगे जो मोदी सरकार से पूछेंगे कि क्यों ये अध्यादेश वापस नहीं होना चाहिए? क्या यह देश बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान से नहीं चलना चाहिए?

AAP 'Maha Rally' Live Updates: सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आम आदमी पार्टी की रैली से पहले राम लीला मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं जिसका वीडियो भी सामने आया है.

AAP 'Maha Rally' Live Updates: जनता ने अरविंद केजरीवाल को तीन बार चुना

आप की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि हमने व्यापक अभियान चलाया है, लोगों से संपर्क कर उन्हें अध्यादेश के बारे में बताया है कि यह उनके दैनिक जीवन को कैसे प्रभावित करेगा. दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को तीन बार चुना है और जनता के कल्याण के लिए जो योजनाएं बनाई जा रही हैं, अगर दिल्ली के अधिकारी मुख्यमंत्री के प्रति जवाबदेह नहीं हैं, तो उन्हें लागू नहीं किया जा सकता है.

AAP 'Maha Rally' Live Updates:  रैली में एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संजय सिंह सहित पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. आप की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि रैली में एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. पार्टी ने लोगों को अध्यादेश और उनके दैनिक जीवन पर इसके प्रभाव के बारे में अवगत कराने के लिए व्यापक अभियान चलाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें