रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एक बयान का आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. आप सांसद राघव चड्ढा ने राजनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए मणिपुर को लेकर तंज कसा है. चड्ढा ने कहा कि लगता है कि राजनाथ सिंह को पंजाब के बारे में गलत जानकारी मिली है. पंजाब में आप-भगवंत मान सरकार के तहत राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है. पंजाब में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पिछले कुछ दशकों की तुलना में काफी बेहतर है. मैं रक्षा मंत्री से अनुरोध करता हूं कि मणिपुर जल रहा है, लाखों लोग बेघर हैं और हजारों लोग मारे गए हैं, इसलिए अन्य राज्यों पर ध्यान देने से पहले इसकी जिम्मेदारी लें.
Delhi | I think that Rajnath Singh has received the wrong information about Punjab. In Punjab under AAP- Bhagwant Mann govt, the law & order situation in the state has improved. The law & order situation in Punjab is way better compared to the last few decades. I request Defence… https://t.co/cqmAbHKHXZ pic.twitter.com/raqfjVKl0D
— ANI (@ANI) June 25, 2023
वहीं, आम आदमी पार्टी के पंजाब इकाई के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने भी राजनाथ सिंह के बयान पर कहा है कि वो पंजाब के बारे में चिंतित हैं लेकिन मणिपुर की स्थिति से बेखबर हैं. उन्होंने राजनाथ सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि रक्षा मंत्री को पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति पर बयान देने से पहले मणिपुर में अस्थिर हालात और वहां हिंसा को नियंत्रित करने पर ध्यान देना चाहिए. कांग ने कहा कि मणिपुर में हिंसा व्यापक स्तर पर फैली हुई है. अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री गैर-भाजपा शासित राज्यों को बदनाम करने की राजनीति कर रहे हैं.
मणिपुर में नहीं ध्यान दे रही केंद्र सरकार- AAP
आम आदमी पार्टी के नेता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर गए हैं और गृह मंत्री रैलियां कर रहे हैं. जबकि, बाकी और मंत्री विपक्षी दलों की आलोचना करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मणिपुर के मौजूदा हालात को देखते हुए पीएम मोदी समेत सभी कैबिनेट मंत्रियों को अपना ध्यान मणिपुर में हिंसा रोकने पर केंद्रित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि या तो किसी ने राजनाथ सिंह को गुमराह किया है या फिर उन्होंने जानबूझकर पंजाब के मामले में गलत बयान दिया है.
Also Read: PM Modi आज मिस्र के राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात, शहीद भारतीय सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि
क्या था राजनाथ सिंह का बयान
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चंडीगढ़ के सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड में रैली को संबोधित करने के दौरान प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला था. अपने भाषण में राजनाथ सिंह ने कहा था कि सभी जानते हैं कि आज पंजाब में आज क्या हालात है. उन्होंने कहा था कि जिस राज्य या देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा अच्छी नहीं है वह प्रगति नहीं कर सकता.सीएम भगवंत मान पर तंज कसते हुए राजनाथ सिंह ने यह भी कहा था कि मैं इस सरकार से अपेक्षा करता हूं कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में पहल करें.