27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aam Aadmi Party: क्या पंजाब से भी साफ होगी AAP? रंधावा ने कह दी बड़ी बात- ‘पार्टी छोड़ देंगे कई विधायक’

Aam Aadmi Party: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिले जोरदार झटके से आम आदमी पार्टी उभर भी नहीं पाई है कि पंजाब में कांग्रेस नेता ने बड़ा दावा कर दिया है. कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दावा किया है कि दिल्ली चुनाव हारने के बाद पंजाब में आप के कई विधायक पार्टी छोड़ देंगे.

Aam Aadmi Party: पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने दावा किया है कि पंजाब में मध्यावधि चुनाव हो सकता है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी के कई विधायक पार्टी छोड़ देंगे. कांग्रेस सांसद रंधावा ने आज यानी सोमवार को दावा किया कि ‘राज्य में मध्यावधि चुनाव हो सकता है, क्योंकि दिल्ली में चुनावी हार के बाद अब आम आदमी पार्टी के विधायक बड़ी संख्या में पार्टी छोड़ देंगे.’

पंजाब के कई आप नेताओं से कल मुलाकात कर सकते हैं केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कल यानी मंगलवार को दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत राज्य के मंत्रियों और पार्टी विधायकों से मुलाकात करने वाले हैं. यह बैठक दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की हार और पार्टी की पंजाब इकाई में आंतरिक असंतोष की बढ़ती अटकलों को ध्यान में रखते हुए हो रही है.

रंधावा ने क्या कहा

दिल्ली चुनाव और पंजाब पर इसके प्रभाव के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए रंधावा ने मीडिया के सामने कहा कि “केजरीवाल ने कहा था कि अगर मैं भ्रष्ट हूं, तो मुझे वोट मत देना. अब दिल्लीवासियों ने अपनी मुहर लगा दी है और केजरीवाल बुरी तरह हार गए.” रंधावा ने केजरीवाल पर हमला करते हुए यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी की बैठक दिल्ली में हो रही हैं, जबकि केजरीवाल को पंजाब जाना चाहिए था.

अलग-अलग दलों के संपर्क में हैं आप नेता- रंधावा

कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दावा किया कि आप के कई विधायक अलग-अलग दलों के संपर्क में हैं. ऐसे में संभावना है कि कई लोग पार्टी छोड़ देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि “मैं कांग्रेस आलाकमान से आग्रह करना चाहूंगा कि हम उनके विधायकों और मंत्रियों को अपने साथ लेने से बचें.” वहीं, आप विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने के दावे वाली खबरों पर रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान लंबे समय से दिल्ली के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि “अगर वे उनके संपर्क में रहेंगे तो मुझे लगता है कि भविष्य में पंजाब को नुकसान होगा.”

पंजाब में हो सकता है मध्यावधि चुनाव- रंधावा

रंधावा ने यह भी दावा किया है कि पंजाब में मध्यावधि चुनाव हो सकता है. अगर कुछ नेता बीजेपी में जाते हैं तो उपचुनाव होंगे. भगवंत मान का कोई नियंत्रण नहीं है. इसलिए संभावना है कि मध्यावधि चुनाव होगा. बता दें, 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने नकार दिया है. केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी चुनाव हार गई है. दिल्ली में अब 27 सालों के बाद बीजेपी की सरकार बनने वाली है.

Also Read: AAP: हार के बाद अब ‘आप’ को हर स्तर पर करना होगा चुनौतियां का सामना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें