Delhi Excise Policy Case: ईडी की टीम शराब घोटाला से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में केजरीवाल के घर जांच के लिए पहुंची. गुरुवार को हाई कोर्ट ने केजरीवाल को तगड़ा झटका दिया और दंडात्मक कार्रवाई से राहत प्रदान करने से साफ इनकार कर दिया. हाई कोर्ट के फैसले के ठीक बाद ईडी की टीम उनके आवास पर पहुंची.
केजरीवाल पर कार्रवाई से गुस्से में आप
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से आम आदमी पार्टी में भारी गुस्सा दिख रहा है. आप ने सोशल मीडिया एक्स पर लगातार कई पोस्ट डाले और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला. आप ने पोस्ट में लिखा, तानाशाहों, कान खोलकर सुन लो, केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे? आप ने आरोप लगाया कि मोदी जी केजरीवाल जी को हरा नहीं सकते, इसलिए उन्हें लोकसभा चुनाव से बाहर रखना चाहते हैं. ये मोदी जी की बौखलाहट है. इधर सीएम आवास के बाहर आम आदमी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
आप नेता आतिशी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
ईडी की कार्रवाई के बीच आप नेता और मंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा, अरविंद केजरीवाल जैसे लोकप्रिय नेता को गिरफ्तार करेंगे, तो पूरी दिल्ली से लोग उनके समर्थन में उनके आवास पर पहुंचेंगे. उन्होंने आगे कहा, यह स्पष्ट है कि ईडी और बीजेपी अदालतों का सम्मान नहीं करते हैं. अगर ऐसा होता तो वे आज ही अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारने नहीं आते. यह एक राजनीतिक साजिश है और वे अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए यहां आए हैं.
आप नेताओं में केजरीवाल की गिरफ्तारी का सताया डर
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, जिस तरह से पुलिस सीएम के घर के अंदर है और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है, उससे लगता है कि सीएम आवास पर छापा मारा गया है. ऐसा लगता है कि सीएम को गिरफ्तार करने की तैयारी है.