Naresh Balyan: जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार AAP विधायक नरेश बाल्यान को आज कोर्ट से बड़ी राहत मिली. लेकिन उनके लिए खुशी केवल चंद मिनट के लिए थी. क्योंकि अगले ही पल उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल दिल्ली पुलिस ने हिरासत की अवधि समाप्त होने पर बाल्यान को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. नरेश बाल्यान और आप नेता इस खबर से जबतक खुश होते, अगले ही पल पुलिस ने उन्हें मकोका (MCOCA) के तहत फिर से गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले कोर्ट ने न्यायिक हिरासत और जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से मांगी थी 14 दिन की न्यायिक हिरासत
दिल्ली पुलिस ने आप विधायक नरेश बाल्यान से पूछताछ के लिए कोर्ट से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने पुलिस की याचिका को खारिज कर दिया और आप विधायक को जमानत दे दी.
30 नवंबर को पुलिस ने नरेश बाल्यान को किया था गिरफ्तार
आप विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम 30 नवंबर 2024 को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया था. उसके बाद बाल्यान पुलिस हिरासत में थे, जहां उनसे लगातार पूछताछ हो रही थी.
Also Read: Maharashtra New CM: कल सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस, महायुति ने सरकार बनाने का ठोका दावा
बीजेपी ने नरेश बाल्यान का ऑडियो किया था जारी
बीजेपी ने नरेश बाल्यान का एक ऑडियो जारी किया था. जिसमें आरोप लगाया था कि बाल्यान ने जबरन वसूली को लेकर गैंगस्टर के साथ बातचीत की थी.