15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ED दफ्तर पहुंचे आप सांसद संजय सिंह, प्रवेश वर्मा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह अब से थोड़ी देर पहले प्रवर्तन निर्देशालाय के कार्यालय पहुंचे हैं.

Delhi Election 2025: दिल्ली में कैश कांड अब बड़ा मुद्दा बनते जा रहा है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह अब प्रवेश वर्मा मामले को लेकर ईडी दफ्तर पहुंच गए है. संजय सिंह ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे। बात दें कि कैश कांड को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर आक्रमक है.

ED का कोई अधिकारी नहीं मिला- संजय सिंह

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “ये शिकायत पत्र उन्होंने सिर्फ लिया है। कोई अधिकारी उनसे मिला नहीं इसलिए कोई कार्रवाई का भरोसा नहीं मिला है इसलिए ईडी क्या करेगी इस पर मैं कुछ नहीं बोल सकता…लेकिन आधिकारिक रूप से ये शिकायत पत्र उन्हें मिल चुका है जिसकी रिसीविंग हमें मिली है।”

यह भी पढ़ें.. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर किया बड़ा हमला-दिल्ली सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने की रची जा रही है साजिश

क्या है कैश कांड का पूरा मामला?

दिल्ली में पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को कैश बांटने का आरोप लगाया था. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने वीडियो जारी करके बीजेपी को घेरा था. पार्टी का कहना है कि प्रवेश वर्मा वोट के किए पैसा बांटकर महिलाओं के वोट खरीद रहें हैं. आतिशी ने दावा किया कि महिलाओं को लिफ़ाफ़े में 1100 रुपए दिए जा रहें हैं.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव इस बार क्यों नहीं है AAP के लिए आसान?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें