22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AAP सांसद संजय सिंह की दिल्ली में गिरफ्तारी, राजनीति UP में भी गरमाई,सरकार को लेकर अखिलेश ने कह दी बड़ी बात..

आम आदमी पार्टी से राज्य सभा के सदस्य एवं पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह के घर पर ईडी के छापेमारी के बाद उनकी गिरफ्तारी ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है. अपने नेता के खिलाफ हुई इस कार्रवाई के विरोध में 'आप ' कार्यकर्ता सड़क पर उतर आया है. वहीं अखिलेश यादव ने इस कार्रवाई का विरोध किया है.

लखनऊ. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा के सदस्य एवं पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह के घर पर ईडी के छापेमारी के बाद उनकी गिरफ्तारी ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है. अपने नेता के खिलाफ हुई इस कार्रवाई के विरोध में ‘आप ‘ कार्यकर्ता सड़क पर उतर आया है. वहीं अखिलेश यादव ने इस कार्रवाई का विरोध किया है. आप के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ” मुझे इस बात का दुख है कि सरकार को ये लगता है कि जो भी उनके खिलाफ है उसे गिरफ्तार कर लो. एक ही दिन में पत्रकारों और आप नेता की गिरफ्तारी हुई. भाजपा ये समझ ले कि इस बार 100 करोड़ लोग उनके खिलाफ हैं. इस बार I.N. D. I. A. इसी भाजपा का सफाया करेगी. ईडी, सीबीआई , और आइटी इनके (भाजपा) संगठन के हिस्से हैं, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है. सपा सुप्रीमो कहते हैं , “सरकार सोचती है कि जो विरोध में हैं उन्हें गिरफ्तार करो, नेताओं को गिरफ्तार करो, पत्रकारों को गिरफ्तार करो. पहले पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया और फिर संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया. बीजेपी को समझना चाहिए कि 100 करोड़ लोग उनके खिलाफ हैं. 2024 के चुनाव में 100 करोड़ लोग उनके खिलाफ होंगे. ” क्या वे 100 करोड़ लोगों को गिरफ्तार करेंगे ? भारत, भारत और पीडीए के लोग भाजपा का सफाया कर देंगे…”

भारत के साथ पीडीए , हारेगी एनडीए

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है, “हम इन लोकसभा चुनावों में बीजेपी को सबक सिखाएंगे. 2014 में जो आए थे, वो 2024 में चले जाएंगे. यूपी से आए थे, यूपी से बाहर चले जाएंगे. भारत के साथ पीडीए है. एनडीए हारेगी.

Also Read: DA Hike News : यूपी के सरकारी कर्मचारियों को कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता, जानिए ताजा अपडेट
देवरिया कांड की जांच करने जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल

” सपा प्रमुख अखिलेश यादव का देवरिया की घटना पर कहना है ” यह सरकार न्याय नहीं दे सकती. जो लोग जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं उन्हें उन सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो ऐसी घटना के लिए जिम्मेदार थे. सरकार और स्थानीय कार्यालय ” छह लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं. .बीजेपी इस घटना से फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. सपा प्रतिनिधिमंडल वहां जाएगा, दोनों परिवारों से मुलाकात करेगा और हमारी सच्चाई आपके सामने लाएगा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें