22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AAP: एक सितंबर से ‘आपका विधायक आपके द्वार’ अभियान करेगी शुरू

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर एक अहम बैठक में आम आदमी पार्टी ने एक सितंबर से पार्टी ‘आपका विधायक आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही मनीष सिसोदिया की पदयात्रा पहले की तरह जारी रहेगी.

AAP: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू की दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल जेल में बंद है और जमानत पर रिहा हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनावी तैयारियों को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. सोमवार को इस बाबत मनीष सिसोदिया के घर पर एक अहम बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि एक सितंबर से  पार्टी ‘आपका विधायक आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत करेगी. इसके साथ ही मनीष सिसोदिया की पदयात्रा पहले की तरह जारी रहेगी. बैठक की जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद और संगठन मंत्री संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर में चर्चा की गयी. मनीष सिसोदिया की पदयात्रा का सकारात्मक असर पड़ रहा है. दिल्ली के लोग मान रहे हैं कि सिसाेदिया के साथ अन्याय हुआ है. ऐसे में जनता से मिले फीडबैक के आधार पार्टी ने पदयात्रा जारी रखने का फैसला लिया है और साथ ही एक सितंबर से ‘आपका विधायक आपके द्वार’ अभियान शुरू किया जायेगा.  

पार्टी जहां मजबूत वहां लड़ेगी चुनाव


संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी जहां मजबूत है, वहां चुनाव लड़ेगी. जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए पार्टी ने 7 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है और आगे अन्य उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की जाएगी. हरियाणा में भी पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है. वहीं गठबंधन को लेकर पाठक ने कहा कि बैठक में इस विषय पर कोई चर्चा नहीं की गयी. दिल्ली में पार्टी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन गठबंधन एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो पाया था. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की थी. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें