13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच आदित्य ठाकरे का दावा, वापस आना चाहते हैं किडनैप किए गए 15 विधायक

मुंबई में शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की सरकार आगे भी बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि जिस शक्ति ने हमें यहां बिठाया है, उसी शक्ति की बदौलत हम दिल्ली की सत्ता में भी आएंगे.

मुंबई : महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे के बागी गुट ने 15 से 20 विधायकों का अपहरण कर लिया है और वे सभी अपहृत विधायक गुवाहाटी से मुंबई वापस आना चाहते हैं. उन्होंने यह भी दावा किया है कि बागी विधायकों को लाखों-करोड़ों रुपये में खरीदा गया है. उन्होंने कहा कि इन विधायकों ने खुद को लाखों-करोड़ों में बेचा है या फिर उनकी फाइलें खोले जाने के बाद ऐसा किया गया है.

उद्धव ठाकरे के अस्पताल में भर्ती होते बागियों ने खुद को बेचा

मुंबई में शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की सरकार आगे भी बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि जिस शक्ति ने हमें यहां बिठाया है, उसी शक्ति की बदौलत हम दिल्ली की सत्ता में भी आएंगे. उन्होंने कहा कि असम के होटल में ठहरे बागी विधायकों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही खुद को बेच दिया. उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री अस्पताल में भर्ती थे, बागी विधायकों ने खुद को बेच दिया.

हमारे संपर्क में हैं गुवाहाटी से 15-16 विधायक

आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि मैं उन लोगों से यही कहना चाहूंगा कि उनके अंदर मानवता बची है या नहीं. उन्होंने कहा कि हमें उन पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में लोगों का दो गुट है, जिसमें से एक गुट के 15-16 लोग हमारे संपर्क में हैं और उनमें से कुछ जल्द ही संपर्क में आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि दूसरा गुट भाग रहा है और उन लोगों के पास हिम्मत और जमीर नहीं है. इसके साथ ही, उन्होंने बागी विधायकों को खुलेआम चुनौती देते हुए कहा कि उनके अंदर अगर हिम्मत है तो वे अपना इस्तीफा दें और सामने आएं.

वापस आने वालों के लिए दरवाजे खुले हैं

आदित्य ठाकरे ने कहा कि इन लोगों ने उस समय साजिश रची, जब मुख्यमंत्री काम करने के लायक नहीं थे, तब भी मैं चौबीसों घंटे काम कर रहा था. उन्होंने कहा कि जो भी वापस आना चाहता है, उसके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं. उन्होंने कहा कि बगावत करने वाले सही मायने में हिम्मत रखते हैं, तो इस्तीफ दें और सामने आएं.

Also Read: महाराष्ट्र राजनीतिक संकट: बीएस कोश्यारी ने सरकार से जवाब किया तलब, 22-24 जून तक के आदेशों का मांगा ब्योरा
उद्धव ठाकरे ने 20 मई को की थी सीएम पद की पेशकश

आदित्य ठाकरे ने ने कहा कि एकनाथ शिंदे गुट के नेता को मई में मुख्यमंत्री पद की पेशकश की गई थी, लेकिन वे तभी से नाटक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई लोग हमसे कह रहे हैं कि एनसीपी और कांग्रेस हमें नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन यहां तो हमारे लोग ही हमें नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों में से कई सुरक्षा गार्ड, रिक्शा चालक और पान बेचने वाले थे, लेकिन हमने उन्हें मंत्री बनाया. उन्होंने कहा कि 20 मई को उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री की कुर्सी की पेशकश की थी, लेकिन वे नौटंकी करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें