22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aero India Show : एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम-1 की दिखी झलक, दुश्मनों का रडार सिस्टम होगा ध्वस्त

Aero India Show 2021 Bangalore बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो में मंगलवार को अगली पीढ़ी के पहले एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम-1 (Missile Rudram-1) के डिस्प्ले को पेश किया है. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान के जरिए एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम-1 की मारक क्षमता 200 किमी तक की है और इस रेंज में आने वाले अपने लक्ष्य को यह मिसाइल तहस नहस करने में सक्षम है.

Aero India Show 2021 Bangalore बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया शो में मंगलवार को अगली पीढ़ी के पहले एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम-1 (Missile Rudram-1) के डिस्प्ले को पेश किया है. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान के जरिए एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम-1 की मारक क्षमता 200 किमी तक की है और इस रेंज में आने वाले अपने लक्ष्य को यह मिसाइल तहस नहस करने में सक्षम है.

रुद्रम-1 के बारे में बताया जा रहा है कि दुश्मनों के रडार भी इससे नहीं बच सकते. रूद्रम मिसाइल को अभी सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान के साथ इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है. बीते वर्ष अक्टूबर में इसका सफल परीक्षण भी किया गया था. भविष्‍य में इसे मिराज 2000, जैगुआर, एचएएल तेजस और एचएएल तेजस मार्क 2 के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है. भारत में बनाई गयी यह पहली ऐसी मिसाइल है, जो किसी भी ऊंचाई से दागी जा सकती है. ये मिसाइल किसी भी तरह के सिग्नल और रेडिएशन को पकड़ सकती है. साथ ही अपनी रेडार में लाकर ये मिसाइल नष्ट कर सकती है.

बता दें कि कर्नाटक के येलाहांका स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर तीन से पांच फरवरी के बीच होने वाले 13वें द्विवार्षिक एयरो इंडिया-2021 शो में भाग लेने वालों के लिए कोविड की नेगेटिव जांच रिपोर्ट को दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट में भारतीय वायुसेना के अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि शो में शामिल होने या देखने के लिए कोविड-19 की नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा. उसके बिना शो में प्रवेश नहीं मिलेगा. साथ ही जांच रिपोर्ट अधिकतम 72 घंटे पुरानी हो सकती है.

दो साल में एक बार होने वाले इस एयरो-शो में इस बार भारत अपने स्वदेशी हथियार, फाइटर जेट्स और मिसाइलों की प्रर्दशनी दुनिया के लिए लगाने वाला है. दुनियाभर की बड़ी एयरो-स्पेस कंपनियां भी भारत के साथ मिलकर भारत में ही अपने हथियारों का उत्पादन करने के लिए पहुंच रही हैं. एयरो इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, शो देखने के लिए रिपोर्ट 31 जनवरी की होनी चाहिए. आयोजकों ने तय किया है कि 15 हजार से ज्यादा लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही रोजाना सिर्फ 3,000 लोगों को अनुमति मिलेगी.

Also Read: SBI YONO यूजर्स को शॉपिंग पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, जानिए Super Saving Days से जुड़ी सभी बातें

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें