Agnipath Scheme: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यानी मंगलवार को अग्निपथ स्कीम का एलान किया. स्कीम के तहत सेना में युवाओं की शॉर्ट टर्म बहाली होगी. तीनों सेना प्रमुखों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजनाथ सिंह ने इसका एलान किया. इस योजना के तहत सैनिकों की भर्ती सिर्फ 4 साल के लिए होगी. तीनों सेनाओं के प्रमुखों के बीच लंबी बातचीत के बाद इसे अंतिम रूप दिया गया है. बता दें, तीनों सेना प्रमुखों ने पीएम मोदी को सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) की जानकारी पहले ही दे दी थी.
3 से 5 साल होगी सेवा अवधि: निकट भविष्य में सेना में सैनिकों की भर्ती नयी योजना के तहत की जानी है और नयी भर्तियों में से 50 फीसदी की सेवा की अवधि 4 साल के बीच हो सकती है. जबकि बाकी का कार्यकाल लंबा हो सकता है. इस योजना को टूर ऑफ ड्यूटी या अग्निपथ के नाम से जाना जाएगा.
प्रस्ताव के मुताबिक, कुछ सैनिकों की सेवा अवधि तीन साल, जबकि कुछ अन्य की लगभग पांच साल रहेगी. सूत्रों ने बताया कि इस योजना के तहत भर्ती किए गए कुछ सैनिकों की सेवा की अवधि लंबी भी हो सकती है. 4 साल की सेवा के बाद अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में शामिल युवा को करीब अस्सी फीसदी सैनिकों को सेवा से मुक्त कर दिया जाएगा. उन्हें आगे के रोजगार के अवसरों के लिए सशस्त्र बलों से सहायता मिलेगी.
कौन कर सकेंगे अप्लाई: सूत्रों के मुताबिक, अग्निपथ भर्ती योजना के तहत 17 साल 6 महीने से लेकर 21 साल उम्र तक की उम्र वाले युवा इसमें अप्लाई कर सकेंगे. भर्ती की बाकी योग्यताएं पहले जैसी ही रहेगी. छह महीने की ट्रेनिंग के बाद जवानों का साढ़े तीन साल सर्विस में रहेंगे. हालांकि, सर्विस पीरियड पूरा होने के बाद इनमें से 25 फीसदी को फिर से सेना में शामिल किया जाएगा.