उदयपुर में एक युवक की गला रेतकर हत्या किये जाने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का बयान आ गया है. उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. असदुद्दीन ओवैसी ने हिंदी और अंग्रेजी में ट्वीट किया.
हिंदी में किये गये ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘उदयपुर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है. ऐसी हत्या को कोई डिफेंड नहीं कर सकता. हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है कि किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने का हक नहीं है. हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है.’
Also Read: नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर राजस्थान के उदयपुर में युवक की गला रेतकर हत्या, इंटरनेट सेवा बंद
एक और ट्वीट में ओवैसी ने लिखा, ‘हमारी सरकार से मांग है कि वो मुजरिमों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लें. विधि शासन को कायम रखना होगा.’ इन दो ट्वीट से पहले अंग्रेजी में उन्होंने जो ट्वीट किया है, उसमें कहा गया है कि राजस्थान के उदयपुर में हुई बर्बर हत्या की मैं निंदा करता हूं. मेरी सरकार से मांग है कि वह दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे.’
I condemn the gruesome murder in Udaipur, Rajasthan. We demand that the state government takes the strictest possible action: AIMIM leader Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/3TMwWcYOWt
— ANI (@ANI) June 28, 2022
बता दें कि उदयपुर में एक टेलर, जिसका नाम कन्हैयालाल था, की सिर्फ इसलिए गला काटकर हत्या कर दी गयी, क्योंकि उसने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था. मंगलवार को दिन दहाड़े उदयपुर में उसकी गला काटकर हत्या कर दी गयी. कन्हैयालाल की हत्या करने के बाद दो लोगों ने इसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया.
कन्हैयालाल की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों ने वीडियो में अपना नाम भी बताया है. एक का नाम मोहम्मद रियाज अंसारी और दूसरे का नाम मोहम्मद गौस है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. पूरे मामले की तहकीकात होगी और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जायेगी.
इस बीच, उदयपुर जिला में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गयी है. जयपुर से एडीजीपी, एक एसपी और 600 अतिरिक्त पुलिस बल को उदयपुर में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए भेजा गया है. एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने कहा है कि उदयपुर मर्डर केस के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
Two ADGPs from Jaipur, one more SP and 600 additional police force have been sent to Udaipur. The culprits will not be spared: ADG (L&O), Rajasthan on Udaipur murder pic.twitter.com/ytQGKrRvU0
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 28, 2022