नयी दिल्ली : भारतीय वायुसेना ने विशेष बचाव अभियान के तहत मध्य एशियाई देश से 50 भारतीय वैज्ञानिकों के समूह को सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से वापस अपने देश लाया गया. कई वैज्ञानिक कोरोना पॉजीटिव बताये जाते हैं.
IAF carries out special rescue mission to bring back Covid-19 positive scientists from Central Asia
Read @ANI Story | https://t.co/niG9Zv2Oic pic.twitter.com/d3q6cIWr7Y
— ANI Digital (@ani_digital) November 29, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मध्य एशियाई में वैज्ञानिक एक परियोजना पर काम कर रहे थे. इसी दौरान वैज्ञानिकों के बीच कोरोना वायरस फैलने की सूचना मिली. इसके बाद मध्य एशिया में भारतीय दूतावास सक्रिय हो गया.
भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने भारतीय वायुसेना से संपर्क कर पूछा कि क्या भारतीय वैज्ञानिकों के समूह को वापस भारत लाया जा सकता है. इन वैज्ञानिकों में भी कोविड-19 संक्रमित वैज्ञानिक शामिल हैं.
इसके बाद वायुसेना ने विशेष सी-17 विमान ग्लोबमास्टर से भारत के 50 वैज्ञानिकों को भारत लाने का फैसला किया. इसके लिए विमान के पायलटों और चालक दलों को संक्रमण से बचने के लिए जरूरी सावधानियों और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गयी.
इसके बाद भारतीय एजेंसियों ने अभियान के तहत मध्य एशियाई गणराज्य में सी-17 ग्लोबमास्टर ट्रांसपोर्ट विमान से 50 भारतीय वैज्ञानिकों के समूह को भारत ले आये. मालूम हो कि भारतीय वायु सेना ने चीन समेत दुनिया के अन्य हिस्सों में फंसे भारतीयों को वापस ला चुका है.