नयी दिल्ली : एयर इंडिया के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद एयरलाइन ने दिल्ली में अपना मुख्यालय दो दिनों के लिए बंद कर दिया है, ताकि इमारत को संक्रमण मुक्त करने का कार्य हो सके. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन कार्यालय को मंगलवार और बुधवार के लिए सील कर दिया गया. उन्होंने बताया कि कर्मचारी गुरुद्वारा रकाबगंज मार्ग स्थित एयरलाइन की इमारत में कार्यरत है और सोमवार को शाम में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
Also Read: Vande Bharat Mission : शारजाह से 182 भारतीयों को लेकर लखनऊ पहुंचा एयर इंडिया का विमान
सरकार द्वारा संचालित एयर इंडिया ही सिर्फ वंदे भारत अभियान के लिए काम कर रही है. इस अभियान के तहत एयलाइन सात मई से 14 मई के बीच 12 देशों में फंसे 15,000 भारतीय नागरिकों को स्वदेश ला रही है. भारत में 70,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 2,290 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में दुनिया के अलग-अलग देशों से बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया गया है. दिल्ली और मुंबई समेत कई शहरों में विमान से लोगों को लाया जा रहा है. इस मिशन में कॉमर्शियल विभाग की बेहद अहम भूमिका है, जिसके चलते इस विभाग के ज्यादातर कर्मचारी इन दिनों दफ्तर आ रहे थे.
बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया कर्मचारी महाप्रबंधक कार्यालय से जुड़ा हुआ है. इस कर्मचारी के संपर्क में आने वाले सभी एयर इंडिया कर्मचारियों की पहचान भी की जा रही है. एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाये गये कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर ली गयी है. उन सभी लोगों को क्वारंटाइन में भेजने की प्रकिया शुरू कर दी गयी है.