15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Air India Flight: विस्तारा के बाद अब बाल-बाल बची एयर इंडिया की फ्लाइट, गोवा एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा

Air India Flight: गोवा एयरपोर्ट पर बुधवार को बड़ा हादसा टल गया. डाबोलिम से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ान भरने के दौरान पक्षी टकरा गया.

Air India Flight: गोवा के डाबोलिम से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI684 में आज सुबह उड़ान भरने के दौरान पक्षी टकरा गया. ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार उड़ान रोक दी. सभी यात्री सुरक्षित रूप से उतर गए थे, और घटना के बाद विमान आवश्यक निरीक्षण के लिए चला गया. डाबोलिम हवाई अड्डे पर हमारे ग्राउंड सहयोगियों ने मेहमानों को पूरा सहयोग दिया. उन्हें जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई. एयर इंडिया प्रवक्ता ने कहा, यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा रिफंड करने या फिर उनकी इच्छा के अनुसार किसी अन्य तिथि पर निःशुल्क रीशेड्यूल करने की पेशकश भी की गई है.

विस्तारा के विमान की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से मुंबई आ रहे विस्तारा के एक विमान को एक ‘मामूली तकनीकी समस्या के कारण बुधवार को इमरजेंसी लैंडिंग उतारा गया. एयरलाइन ने बताया कि विमान सुरक्षित उतर गया और अभी उसकी जांच की जा रही है. विस्तारा के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, विमान को उतारे जाने से थोड़ी देर पहले विस्तारा की उड़ान यूके 995 में एक मामूली तकनीकी खामी पायी गयी है. यह विमान 14 अगस्त 2024 को दिल्ली से मुंबई आ रहा था.

विमान में 165 लोग थे सवार

विस्तारा ने विमान में सवार लोगों की संख्या बताए बिना कहा कि एहतियाती कदम के तौर पर पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से प्राथमिकता के आधार पर लैंडिंग का अनुरोध किया और विमान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा. एयरबस ए320 नियो विमान में चालक दल के सात सदस्यों समेत लगभग 165 लोग सवार थे. उड़ान पर निगरानी रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24 डॉट कॉम’ के अनुसार, उड़ान यूके 995 ने सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और वह दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. विस्तारा ने बताया कि सभी यात्री विमान से उतारे गए, जिसके बाद विमान की आवश्यक जांच की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें