Amritsar-England Flight: देश की अपनी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने अमृतसर से लेकर इंग्लैंड के बीच अपनी उड़ान सेवा की शुरुआत कर दी है. एयर इंडिया द्वारा शुरू किये गए इस फ्लाइट सर्विस पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है. अपने बयान में उन्होंने पंजाब के विकास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और इसके साथ ही बीते दिनों प्रियंका गांधी वाड्रा के पीएम मोदी पर दिए गए कायर वाले बयान पर टिप्पणी भी की है. टिप्पणी करते हुए सिंधिया ने कहा कि- भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले प्रधानमंत्री लेकिन, अगर कुछ लोगों को उनके बारे में ऐसी बातें करनी हैं तो जनता उन्हें पहले की तरह ही करारा जवाब देगी.
सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे इस सेवा पर बात करते हुए आगे बताया कि- अमृतसर से गैटविक, इंग्लैंड के लिए उड़ान सेवा शुरू की गई है. इस सर्विस की वजह से न केवल पंजाब बल्कि देश के लोगों के लिए विकास के द्वार खुलेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंजाब ने बड़े पैमाने पर विकास देखा है
Before 2014, there were only 6 cities connected through air with Amritsar & today the number has increased to 21. Air traffic movement per week was 216 before 2014, and now it is 416. A total of 6 flights have been started so far, connecting Amritsar to the foreign nations: Union… pic.twitter.com/yMK9Rv9jnm
— ANI (@ANI) March 27, 2023
सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने बयान में आगे बताया कि- साल 2014 से पहले, अमृतसर के साथ हवाई मार्ग से जुड़े केवल 6 शहर थे और आज यह संख्या बढ़कर 21 हो गई है. 2014 से पहले प्रति सप्ताह हवाई यातायात की आवाजाही 216 थी, और अब यह 416 हो गयी है. अमृतसर से विदेशी देशों के लिए अब तक कुल 6 उड़ानें शुरू की गई हैं, जो कनेक्टिंग हैं.