13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ सख्त नियमों के साथ दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर फिर शुरू होंगी हवाई यात्राएं

राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बार फिर से हवाई सेवाए शुरू होने जा रही हैं.लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए कई तरह के एहतियात कदम भी उठाए जाएंगे ताकि देश में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा न हो.इसके लिए हवाई सेवाओं का इस्तेमाल करते हुए यात्रियों को सख्त नियमों का पालन करना होगा.

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बार फिर से हवाई सेवाए शुरू होने जा रही हैं.लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए कई तरह के एहतियात कदम भी उठाए जाएंगे ताकि देश में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा न हो.इसके लिए हवाई सेवाओं का इस्तेमाल करते हुए यात्रियों को सख्त नियमों का पालन करना होगा.

अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्रियों और चालक दल के लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना, सिक्योरिटी क्लीरेंस के लिए लाइन में न लगना, इन-फ्लाइट लैवेटर्स का सीमित उपयोग और सभी विमान अंदर भोजन की सेवा पर रोक जैसे कई कदमों के साथ दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जल्द ही उड़ान संचालन फिर से शुरू हो सकता है लेकिन इस दौरान नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा.

आइये नजर डालते है उन नियमों पर जिनका IGI एयरपोर्ट पर यात्रियों को पालन करना होगा

1. दिल्ली एयरपोर्ट और विमान में सेवा दे रहे है क्रू सहित सभी लोगों को मास्क पहनकर रखना होगा ताकि सभी की वायरस से सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

2.चेक इन काउंटर सहित अन्य जगहों पर बैठने के लिए ज्यादा सीटों की व्यवस्था की जाएगी और उन्हे दूर-दूर रखा जाएगा.

3.डेस्क, कुर्सी सहित, गेट सहित ऐसी सतहों को लगातार सैनेटाइज किया जाएगा जो लगातार संपर्क में हैं. साथ ही लोगों के इस्तेमाल के लिए भी सैनेटाइजर उपलब्ध होंगे.

4.एयरपोर्ट पर संदिग्ध कोरोना मरीजों को आइसोलेट करने की व्यवस्था भी की जा रही है. जरूरत पड़ने पर मास्क और दस्ताने उपलब्ध कराने के लिए एयरपोर्ट पर कर्मचारी मौजूद रहेंगे.

5.सोशल डिस्टेसिंग के निशानों के साथ ऐसे कई लोगों को एयरपोर्ट पर तैनात किया जाएगा जो कि चेक इन हॉल, सुरक्षा जांच एरिया, बोर्डिंग गेट सहित कई जगहों पर लोगों की कतार का प्रबंधन करेंगे.

बता दें, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में 25 मार्च से ही सभी घरेलू उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था और इससे पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी बंद कर दिया गया था. इस बीच 22 मार्च को मोदी सरकार की ओर से 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी, जिसे बाद में 3 मई तक बढ़ा दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें