20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akhnoor Encounter: बड़े धमाके की तैयारी में थे आतंकवादी, सेना ने AI का उपयोग कर मार गिराया

Akhnoor Encounter: अखनूर सेक्टर में भारतीय सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सेना के काफिले पर हमला करने वाले तीनों आतंकवादियों को जवानों ने मार गिराया है.

Akhnoor Encounter: अखनूर सेक्टर में आतंकवादियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में भारतीय सेना ने आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया और बड़ी सफलता हाथ लगी. सेना के अधिकारी ने बताया, सेना के काफिले पर हमला करने वाले तीनों आतंकवादियों को मार गिराया गया है. इसके लिए सेना ने एआई और मानव रहित वाहनों का इस्तेमाल किया.

मानव रहित वाहन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने से सेना के जवानों को मिली बड़ी सफलता

अखनूर मुठभेड़ पर भारतीय सेना के मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव ने कहा, हमने मानव रहित वाहन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया है जिससे हमें त्वरित और सफल परिणाम मिले. उन्होंने आगे कहा, हमने एक आर्मी डॉग खो दिया – जब हम सर्च ऑपरेशन कर रहे थे तो वह आगे था, और आतंकवादियों ने डॉग पर गोलियां चलाईं. उसके बलिदान के कारण ही कई लोगों की जान बचाई जा सकी. इस ऑपरेशन के बाद, ऐसी जानकारी फैल रही थी कि सेना ने BMP का इस्तेमाल किया था. हमने उस तरह के वाहन का इस्तेमाल किया था क्योंकि वह इलाका कठिन था, 30 डिग्री की ढलान और घने जंगल के साथ इसलिए हमने आतंकवादियों का पता लगाने के बाद वहां पहुंचने के लिए उन वाहनों का इस्तेमाल किया.

Akhnoor Terrorist Attack 1
Akhnoor encounter: बड़े धमाके की तैयारी में थे आतंकवादी, सेना ने ai का उपयोग कर मार गिराया 2

बड़े हमले की तैयारी में थे आतंकवादी

भारतीय सेना के मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव ने कहा, जब इन लोगों (आतंकवादियों) का पता चला, तो हमें गांव से सूचना मिली और इसलिए हमारी प्रतिक्रिया त्वरित थी. जिस उद्देश्य से वे आए थे, वह पूरा नहीं हुआ और इसलिए उन्होंने हमारे काफिले पर गोलीबारी की. जिस तरह से आतंकवादी हथियारों से लैस थे, हमें लगता है कि वे किसी बड़े उद्देश्य से यहां आए थे. आतंकवादी संगठनों ने यह भी पोस्ट किया था कि वे कुछ बड़ा करने की योजना बना रहे हैं. इसलिए, हम तैयार थे और खुफिया एजेंसियों सहित सभी संगठन समन्वय में काम कर रहे थे.

Also Read: Akhnoor Encounter: सेना के काफिले पर हमला करने वाले तीनों आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें