23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Capt Amarinder Singh: कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल, पंजाब लोक कांग्रेस का BJP में विलय

भाजपा में शामिल होने के साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया. उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने आगे कहा, हमारा मानना है कि देश के सही सोच वाले लोगों को एक होना चाहिए.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने समर्थकों के साथ सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. इसके साथ ही उन्होंने अपनी नवगठित पार्टी पीएलसी का भाजपा में विलय भी कर दिया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और किरेन रीजीजू, पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सिंह ने यहां पार्टी मुख्यालय में केंद्र के सत्ताधारी दल का दामन थामा.

भाजपा में शामिल होते ही कैप्टन ने पीएम मोदी का जताया आभार

भाजपा में शामिल होने के साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया. उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने आगे कहा, हमारा मानना है कि देश के सही सोच वाले लोगों को एक होना चाहिए. पंजाब जैसे संवेदनशील राज्य को सावधानी से संभाला जाना चाहिए. सीएम के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कभी भी राष्ट्रीय सुरक्षा से पहले राजनीति नहीं रखी. पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है, और मैंने पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों को बिगड़ते देखा है… पाकिस्तान से ड्रोन अब हमारे क्षेत्र में आ रहे हैं. चीन भी हमसे दूर नहीं है. अपने राज्य और देश की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है.

Also Read: जदयू को लगा तीसरा झटका, अब यहां पर पार्टी की पूरी इकाई का हुआ भाजपा में विलय

कैप्टन के साथ पंजाब के कई नेता भाजपा में शामिल

कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ पंजाब के कुछ और नेता भी भाजपा में शामिल हो गए. तोमर ने सिंह का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पंजाब में भाजपा की ताकत बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह की सबसे बड़ी खासियत यह रही है कि उन्होंने हमेशा राष्ट्र को पार्टी और दलगत राजनीति से ऊपर रखा है. उन्होंने कहा, कैप्टन साहब की सोच भाजपा से मिलती रही है. जैसे भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है, उसी प्रकार कैप्टन ने राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत को अपने जीवन में अपनाया. इससे पहले, सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात की.

कैप्टन ने पिछले साल पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के साथ कांग्रेस का साथ भी छोड़ा

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद पिछले साल कांग्रेस छोड़ दी थी और पीएलसी का गठन किया था. पीएलसी ने भाजपा और सुखदेव सिंह ढींढसा की अगुवाई वाले शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि, उसका एक भी उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया था और खुद सिंह को भी अपने गढ़ पटियाला शहर से शिकस्त मिली थी. पूर्व मुख्यमंत्री सिंह की पत्नी प्रनीत कौर पटियाला से कांग्रेस की सांसद हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने सिंह के लिए प्रचार किया था.

कैप्टन के शामिल होने से पंजाब में भाजपा की बढ़ेगी ताकत?

पीएलसी का विलय कराकर भाजपा पंजाब में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है. रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद लंदन से हाल में लौटने के बाद अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. सिंह ने 12 सितंबर को शाह के साथ अपनी मुलाकात के बाद कहा था कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा, पंजाब में मादक पदार्थ-आतंकवाद के बढ़ते मामलों और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए भविष्य की रूपरेखा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बहुत सार्थक चर्चा की. दो बार मुख्यमंत्री रह चुके सिंह पूर्ववर्ती पटियाला शाही परिवार के वंशज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें