Ambedkar Row : सदन में कांग्रेस को घेरने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अब सोशल मीडिया के माध्यम से देश की सबसे पुरानी पार्टी को निशाने पर ले रहे हैं. उन्होंने बुधवार को एक्स पर लिखा- हमारी सरकार ने पंचतीर्थ पर काम किया. डॉ. अंबेडकर से जुड़े 5 प्रतिष्ठित स्थानों को विकसित करने पर सरकार का फोकस रहा. कई दशकों से चैत्य भूमि के लिए भूमि का मुद्दा लंबित था, हमारी सरकार ने न केवल इस मुद्दे को सुलझाया, बल्कि मैं वहां प्रार्थना करने भी गया हूं. हमने दिल्ली में 26, अलीपुर रोड को भी विकसित किया है, जहां डॉ. अंबेडकर ने अपने अंतिम वर्ष बिताए थे. लंदन में जिस घर में वे रहते थे, उसे भी सरकार ने अधिग्रहित कर लिया है. जब डॉ. अंबेडकर की बात आती है, तो हमारा सम्मान और श्रद्धा सबसे ऊपर होता है.
Read Also : Parliament : बीआर अंबेडकर पर सदन में संग्राम, देखें आखिर अमित शाह ने ऐसा क्या कह दिया
अपने अगले पोस्ट में मोदी ने लिखा- यदि कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ तंत्र यह सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ उनके कई वर्षों के कुकर्मों को छिपा लेगा, तो ऐसा नहीं होने वाला है. खासकर डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को कोई छिपा नहीं सकता. वे बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं! भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है.