America Election Result: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे. उन्होंने जीत की घोषणा भी कर दी है. ट्रंप को 538 में अबतक 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. जबकि कमला हैरिस को 224 वोट मिले हैं. ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं, जबकि हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी की उम्मीदवार हैं. ट्रंप को धमाकेदार जीत पर वैश्विक नेताओं से लगातार बधाई मिल रही है.
America Election Result: पीएम मोदी ने ट्रंप को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की ‘ऐतिहासिक’ जीत सुनिश्चित होने पर बुधवार को उन्हें बधाई दी और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. आपके अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं के क्रम में, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए सिरे से आगे बढ़ाने की आशा करता हूं. आइए एक साथ मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें.
बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप को दी बधाई
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप को धमाकेदार जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ऐतिहासिक महान वापसी पर बधाइयां. व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए नई शुरुआत और इजराइल तथा अमेरिका के बीच महान गठबंधन के लिए शक्तिशाली प्रतिबद्धता दर्शाने वाली है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने भी बधाई दी
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. मैक्रों ने ‘एक्स’ पर लिखा, साथ काम करने को तैयार हैं जैसा कि हम पहले भी चार साल में करने में सक्षम रहे. आपके और मेरे दृढ़विश्वास के साथ. सम्मान और महत्वाकांक्षा के साथ. अधिक शांति और समृद्धि के लिए.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी ट्रंप को दी बधाई
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भी अमेरिकी चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज करने पर बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, मैं वैश्विक मामलों में शांति दृष्टिकोण के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं. यह बिल्कुल वही सिद्धांत है जो व्यावहारिक रूप से यूक्रेन में न्यायपूर्ण शांति ला सकता है. मुझे उम्मीद है कि हम इसे एक साथ क्रियान्वित करेंगे. हम राष्ट्रपति ट्रम्प के निर्णायक नेतृत्व में एक मजबूत संयुक्त राज्य अमेरिका के युग की आशा करते हैं. हम संयुक्त राज्य अमेरिका में यूक्रेन के लिए निरंतर मजबूत द्विदलीय समर्थन पर भरोसा करते हैं. उन्होंने आगे कहा, यूरोप की सबसे मजबूत सैन्य शक्तियों में से एक के रूप में यूक्रेन, हमारे सहयोगियों के समर्थन से यूरोप और ट्रांसअटलांटिक समुदाय में दीर्घकालिक शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. मैं राष्ट्रपति ट्रंप को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ यूक्रेन की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं.