16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए अमित शाह ने की डीआरडीओ की तारीफ, कहा हमें गर्व है…

Amit Shah congratulates DRDO scientist for successfultesting of BrahMos Supersonic Cruise Missile : गृहमंत्री अमित शाह ने आज डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्वदेशी रूप से विकसित रेंज ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ पर भारत को गर्व है.

नयी दिल्ली : गृहमंत्री अमित शाह ने आज डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्वदेशी रूप से विकसित रेंज ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ पर भारत को गर्व है.

गौरतलब है कि भारत ने ओडिशा स्थित एक प्रक्षेपण स्थल से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का बुधवार को सफल प्रायोगिक परीक्षण किया. इस मिसाइल की मारक क्षमता 400 किलोमीटर से ज्यादा है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों ने बताया कि यहां पास में चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से अत्याधुनिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया जो सफल रहा.डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षण के दौरान सभी मानक प्राप्त कर लिए गए. प्रयोगिक परीक्षण पूर्वाह्न 10 बजकर 45 मिनट पर किया गया. उन्होंने कहा कि मिसाइल को समुद्र, जमीन और लड़ाकू विमानों से भी दागा जा सकता है.

Also Read:
बाबरी विध्वंस: कोर्ट के फैसले का लालकृष्ण आडवाणी ने किया स्वागत, जय श्रीराम का जयघोष किया

मिसाइल के पहले विस्तारित संस्करण का सफल परीक्षण 11 मार्च 2017 को किया गया था, जिसकी मारक क्षमता 450 किलोमीटर थी.तीस सितंबर 2019 को चांदीपुर स्थित आईटीआर से कम दूरी की मारक क्षमता वाली ब्रह्मोस मिसाइल के जमीनी संस्करण का सफल परीक्षण किया गया था.डीआरडीओ और रूस के प्रमुख एरोस्पेस उपक्रम एनपीओएम द्वारा संयुक्त रूप से विकसित ब्रह्मोस मिसाइल ” मध्यम रेंज की रेमजेट सुपरसोनिक क्रूज” मिसाइल है, जिसे पनडुब्बियों, युद्धपोतों, लड़ाकू विमानों तथा जमीन से दागा जा सकता है.

सूत्रों ने बताया कि यह मिसाइल पहले से ही भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना के पास है. इसे दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल माना जाता है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें