Amit Shah Tripura Rally: गृह मंत्री अमित शाह ने आज त्रिपुरा के सेफईजाला डिस्ट्रिक्ट में एक रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कई तरह की बातें साझा की. गौरतलब है कि आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर यहां चुनाव भी होने वाले हैं. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डॉ माणिक साहा मिलकर त्रिपुरा में तरक्की लाने का काम कर रहे हैं.जबकि, कम्युनिस्ट कांग्रेस और टिपरा मोथा यहां पर जंगल राज को वापस लाना चाहती हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे जनता से बात करते हुए कहा कि- अगर हमारी सरकार यहां बनती है तो हम हर कॉलेज जाने वाली छात्रा को मुफ्त में स्कूटी देंगे. अमित शाह ने आगे जनता को संबोधित करते हुए कहा कि- विपक्ष ने आने वाली विधानसभा चुनाव में भाजपा से हार मान ली है, तभी तो कांग्रेस ने कट्टर दुश्मन लेफ्ट पार्टी से मिलकर गठबंधन किया है.
बता दें सभी पोलिटिकल पार्टियां लगातार विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए त्रिपुरा में रैली का आयोजन कर रही है और इसी बीच त्रिपुरा दौरे पर निकले अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे बताया कि- भाजपा ने सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया है. केवल यहीं नहीं गृह मंत्री अमित शाह ने आगे बताया कि- त्रिपुरा में लंबे समय तक आदिवासियों को धोखा देने देने वाली विपक्षी पार्टी अब लोगों को ठगने के लिए एक आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश कर रहा है और अगर आप कांग्रेस, माकपा, तिपरा मोथा की ट्रिपल मुसीबत से बचना चाहते हैं तो डबल इंजन वाली सरकार भाजपा सरकार को अपाएं.
गृहमंत्री अमित शाह ने आगे बताते हुए कहा कि- आप सभी ने कांग्रेस का शाशन देखा ही है. कांग्रेस ने राज्य को जस से तस छोड़ दिया है. वहीं हमारी पार्टी के नेता नेता बिप्लब देब फिर माणिक शाह ने त्रिपुरा के प्रगति को आगे बढ़ाया है. राज्य के विकास में गरीब मध्य वर्गीय परिवार के युवा को जोड़ने का काम भाजपा ने ही किया है.