भगोड़े खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके संगठन वारिस पंजाब दे के खिलाफ कार्रवाई के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब सरकार की जमकर प्रशंसा की है. शाह ने यह भी कहा कि बहुत जल्द अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी होगी. मालूम हो इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी अपने पंजाब समकक्ष भगवंत मान की अमृतपाल पर कार्रवाई के लिए सराहना की थी.
अमित शाह बोले- बहुत जल्द सलाखों के पीछे होगा अमृतपाल
एक कार्यक्रम में जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भगोड़े अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह बहुत जल्द गिरफ्तार होगा. उन्होंने कहा, पंजाब में कोई खालिस्तानी लहर नहीं है. हम स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर रख रहे हैं. कोई भी भारत की एकता और संप्रभुता पर हमला नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा, पहले अमृतपाल खुलेआम घूमता था, लेकिन अब वह अपनी गतिविधियों को जारी नहीं रख सकता.
अमृतपाल सिंह की पत्नी को लंदन जाने से रोका गया, आव्रजन अधिकारियों ने की घंटों पूछताछ
मालूम हो शुक्रवार को अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लंदन जाने वाले एक विमान में सवार होने से रोक दिया गया था. आव्रजन अधिकारियों और कुछ अन्य अधिकारियों ने कौर से तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की और फिर उन्हें छोड़ने आए कुछ रिश्तेदारों के साथ वापस लौटा दिया.
इसी साल 10 फरवरी को हुई थी अमृतपाल सिंह की शादी
ब्रिटिश नागरिक कौर लंदन जाने वाली उड़ान में सवार होने के लिए दोपहर के करीब हवाई अड्डे पर पहुंचीं, लेकिन आव्रजन कर्मचारियों ने उन्हें रोक दिया और पंजाब पुलिस को इसकी सूचना दी. अमृतपाल ने 10 फरवरी को ब्रिटेन में बसी अनिवासी भारतीय कौर से शादी की थी.
18 मार्च से फरार है अमृतपाल सिंह
गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. उसके बाद से वह फरार चल रहा है. पंजाब पुलिस उसकी गिरफ्तार के लिए लगातार कोशिश कर रही है. हालांकि इस बीच अमृतपाल सिंह के कई सहयोगियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. हाल ही में पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के बेहद करीबी को गिरफ्तार किया था.