17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anant-Radhika Haldi Ceremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी, कई दिग्गज हुए शामिल

Anant-Radhika Haldi Ceremony: जाने-माने उद्योगपति और अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट का विवाह रस्म जारी है. सोमवार को हल्दी सेरेमनी किया गया. जिसमें कई दिग्गज लोग शामिल हुए.

Anant-Radhika Haldi Ceremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी समारोह में मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी खास अंदाज में नजर आए. समारोह में फेमस पार्श्व गायक उदित नारायण और उनकी पत्नी गायिका दीपा नारायण झा शामिल हुए. हल्दी समारोह की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.

Mukesh Ambani
Anant-radhika haldi ceremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी, कई दिग्गज हुए शामिल 3

जस्टिन बीबर ने अनंत-राधिका के संगीत समारोह में मचाई धूम

जस्टिन बीबर ने अनंत-राधिका के संगीत समारोह में अपनी प्रस्तुतियों से मनोरंजन जगत और खेल जगत की नामचीन हस्तियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जस्टिन बीबर शुक्रवार सुबह लॉस एंजिलिस से मुंबई पहुंचे थे. उन्होंने रात में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में आयोजित अनंत-राधिका के संगीत समारोह में अपने प्रसिद्ध गानों ‘बेबी’, ‘सॉरी’, ‘लव योर सेल्फ’ और ‘पीचेस’ से धूम मचा दी.

Anant Ambani 1
Anant-radhika haldi ceremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी, कई दिग्गज हुए शामिल 4

अनंत और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में शामिल हुए ये स्टार

अनंत और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर जैसी बॉलीवुड की हस्तियों के अलावा क्रिकेटर एम एस धोनी और टी-20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य हार्दिक पांड्या एवं सूर्य कुमार यादव भी शामिल हुए. सोशल मीडिया पर इस समारोह के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. मशहूर अंतरराष्ट्रीय पॉप गायक जस्टिन बीबर को अनंत और राधिका के संगीत समारोह में प्रस्तुति देने के लिए एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया गया. वह अपनी खास प्रस्तुति देने के बाद मियामी रवाना हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें