16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंध्र प्रदेश विधानसभा भंग, जल्द सरकार बनाएंगे चंद्रबाबू नायडू, शपथ ग्रहण समारोह के लिए नरेंद्र मोदी को दिया निमंत्रण

AP Assembly Election Result 2024: आंध्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही राज्यपाल ने 15वीं विधानसभा को भंग कर दी गई है. अब जल्द ही नयी सरकार का गठन हो जाएगा.

AP Assembly Election Result 2024: आंध्र प्रदेश में जल्द ही चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में नयी सरकार का गठन होगा. चंद्रबाबू फिलहाल दिल्ली में एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने आये हुए है. उन्होंने निवर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी को भी अपने शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया है. गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव हुए थे. 4 जून को लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित किए गए. इन चुनावों में टीडीपी-बीजेपी गठबंधन ने बहुमत हासिल किया है. वहीं, प्रदेश चुनाव में भी टीडीपी सबसे पार्टी बनी और 135 सीटें जीतीं. यानी लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर चंद्रबाबू नायडू सीएम पद की शपथ लेंगे.

आंध्रप्रदेश विधानसभा भंग
गौरतलब है कि चुनाव के नतीजे आ जाने के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं प्रदेश में 15वीं विधानसभा को भंग कर दी गई है. अब जल्द ही नयी सरकार का गठन हो जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह में चंद्रबाबू नायडू ने निवर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है.

विधानसभा चुनाव में टीडीपी-बीजेपी-जेएसपी गठबंधन ने हासिल किया बहुमत
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव में टीडीपी को 135 सीट, जनसेना को 21 और भाजपा को आठ सीटें मिलीं है. जबकि वाईएसआरसीपी को 11 सीटों पर ही जीत मिली है. बंपर जीत के बाद चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में कहा था कि मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया है. मैं अपने राज्य के लोगों को टीडीपी-जेएसपी और बीजेपी गठबंधन को उनकी सेवा के लिए भारी जनादेश के साथ आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देता हूं. साथ मिलकर, हमने अपने राज्य को पुनः प्राप्त करने की लड़ाई जीती है, और साथ मिलकर, हम इसका पुनर्निर्माण करेंगे.

आंध्रप्रदेश ने 30 साल के बराबर नुकसान झेला- चंद्रबाबू नायडू
इसी कड़ी में बुधवार को तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय एनडीए का हिस्सा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश ने 30 सालों के बराबर नुकसान झेला है और उनका काम चीजों को सही करना है. नायडू ने कहा कि पिछले पांच सालों में आंध्र प्रदेश ने बहुत कुछ झेला है. उन्होंने कहा कि राज्य में व्यवस्थाएं नष्ट हो गई हैं एवं अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है. नायडू ने कहा कि लोग अहंकार, तानाशाही, लापरवाही और कोई भी मनमानी करने को माफ नहीं करेंगे और यह साबित हो चुका है. लोगों ने साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचार और अहंकार के साथ चलने वाले किसी भी विध्वंसकारी को यही नैतिक सबक मिलेगा. 

Also Read: पिता चाहते थे बेटा बने इंजीनियर, कोविड टाइम ने नीट टॉपर की धारणा बदल दी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें