11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Andhra Pradesh: एनडीए विधायक दल के नेता चुने गए चंद्रबाबू नायडू, बुधवार को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

Andhra Pradesh: तेलुगू देशम पार्टी सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश में एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर चुन लिया गया है. बुधवार को वो सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शामिल हो रहे हैं.

Andhra Pradesh: केंद्र में सरकार गठन के बाद एनडीए ने तमिलनाडु में सरकार गठन की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में तेलगु देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को आज यानी मंगलवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा में एनडीए का विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. विजयवाड़ा में तेलुगु देशम पार्टी, जनसेना और भारतीय जनता पार्टी विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से चंद्रबाबू नायडू को एनडीए का नेता चुना गया. जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने एनडीए के नेता के रूप में चंद्रबाबू नायडू के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डी पुरंदेश्वरी ने भी समर्थन किया. टीडीपी नेता के अचेन नायडू ने बताया कि इससे पहले सुबह नायडू को सर्वसम्मति से टीडीपी विधायक दल का नेता चुना गया. इसी तरह जनसेना पार्टी के संस्थापक पवन कल्याण को विधानसभा में पार्टी का नेता चुना गया.

बुधवार को सीएम पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू
गौरतलब है कि कल यानी बुधवार को टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि आप सभी के सहयोग से मैं बुधवार को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर रहा हूं और इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की घोषणा करते हुए नायडू ने कहा कि उन्होंने दक्षिणी राज्य के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा है और इसके लिए आश्वासन भी मिला है. उन्होंने संकल्प जताया कि अमरावती आंध्र प्रदेश की एकमात्र राजधानी होगी और पोलावरम परियोजना को पूरा किया जाएगा.

प्रदेश में होंगे विकास के कार्य- चंद्रबाबू
बैठक में चंद्रबाबू ने कहा कि सरकार गठन के बाद विकास पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम को आर्थिक राजधानी और एक उन्नत विशेष शहर के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने इस दौरान कहा कि हाल के चुनावों एनडीए की भारी जीत अभूतपूर्व है. नायडू के कहा इससे पहले भी हम जीते हैं, और कई चुनावों की समीक्षा की है, लेकिन 2024 के चुनावों ने उन्हें सबसे अधिक संतुष्टि मिली है. बता दें, टीडीपी, बीजेपी और जनसेना के गठबंधन वाली एनडीए ने आंध्र प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में 164 सीट और लोकसभा चुनाव में 21 सीट हासिल की है. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री कौन? राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव चुनेंगे विधायक दल का नेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें