24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Andhra-Telangana Rain: दोनों राज्यों में बारी बारिश का तांडव जारी, अब तक 27 लोगों की गई जान

पिछले दिनों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हुई भारी बारिश से दोनों राज्यों के कई हिस्सों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस प्राकृतिक आफत में अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है. राहत एवं बचाव टीमें फसे हुए लोगों का रेस्क्यू कर रही हैं.

Andhra-Telangana Rain: पिछले दो दिनों से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. यह मूसलाधार बारिश दोनों राज्यों के कई हिस्सों में आफत का कारण बन गई है. इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भारी बारिश से अबतक 27 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फसे लोगों को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बाढ़ से प्रभावित दोनों राज्यों के क्षेत्र में एनडीआरएफ की 26 टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं जबकि 14 और टीमें आने वाली है. इसके अतरिक्त रेल पटरियों पर जलभराव के चलते 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और बहुत सी गाड़ियों का रूट बदला गया है.

पीएम मोदी ने दिलाया हर सम्भव मदद का भरोसा

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आसमान से गिर रही आफत से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस आपदा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ने उन्हें हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिलाया है. प्रधानमंत्री के अतरिक्त गृह मंत्री अमित शाह ने भी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू से बात की है और उनकी हर तरह से सहायता करने को कहा है.

चंद्र बाबू नायडू ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

चंद्र बाबू नायडू ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया और व्यवस्थाओं को जांचा. इसके बाद उन्होंने राज्य के लोगों से चिंता न करने की अपील करते हुए लिखा ,’ राज्य में दो दिनों से हो रही भारी बारिश से परेशान लोगों की राज्य सरकार हर संभव तरीके से मदद कर रही है. हम इसके लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं. तुरंत मदद पहुंचाने के लिए मंत्री और अधिकारी तैयार हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग चिंता न करें, बाढ़ पीड़ितों की दिक्कतें समझने के लिए विजयवाड़ा के सिंगनगर में बुडामेरु में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. वहां से एनटीआर जिले के कलेक्टर कार्यालय आया हूं. समस्या का समाधान होने तक और हर किसी की मदद होने तक जिला कलेक्टर कार्यालय को सीएम कार्यालय बनाकर यहीं से काम करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें