Ankita Murder Case: अंकिता मर्डर केस में एसआईटी की जांच तेज हो सकती है. बता दें कि कोर्ट ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों की रिमांड पर मंजूरी दे दी है. तीनों की रिमांड की अवधि तीन दिन की है जो कि शुक्रवार से ही शुरू हो रही है. बता दें कि आरोपियों से पूछताछ के लिए तीन इंस्पेक्टर की विशेष टीम का गठन किया गया है और सूत्रों की मानें तो करीब दो सौ सवाल तैयार किए गए है.
गोपनीय तरीके से तीनों आरोपियों से करेगी पूछताछ
गौरतलब हो कि रिमांड के दौरान आरोपियों की सुरक्षा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है. बता दें कि अंकिता भंडारी की हत्या के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. आरोपियों की गिरफ्तारी वाले दिन भी उनपर हमला हुआ था. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि एसआईटी बेहद ही गोपनीय तरीके से तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी. इसके लिए तीनों को जेल में भी रखा जा सकता है.
अंकिता के दोस्त पुष्प से भी पूछताछ जारी
अंकिता के दोस्त पुष्प से भी पूछताछ जारी है. बता दें कि आरोपियों से बीते दिनों पुष्प की बातचीत हुई है. उन्हीं बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए एसआईटी की टीम पुष्प से बातचीत कर सकती है. जानकारी हो कि अंकिता हत्याकांड मामले में एसआईटी ने पटवारी वैभव से भी पूछताछ शुरु कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटवारी से अंकिता की गुमशुदगी की सूचना और पुलकित से बातचीत से संबंधित जानकारी ली जा रही है.
Also Read: Kerala HC On PFI: ‘दो सप्ताह के भीतर जमा करें 5.2 करोड़’, नुकसान की भरपाई के लिए हाईकोर्ट का निर्देश
काम कर चुके दंपति ने रिजॉर्ट से जुड़े कई खुलासे किए
बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट में काम कर चुके एक दंपति ने रिजॉर्ट से जुड़े कई खुलासे किए है. एसआईटी की टीम ने मेरठ जाकर उस दंपति से बयान दर्ज कराया है. मीडिया सूत्रों के अनुसार वहां काम कर चुके विवेक भारद्वाज और उसकी पत्नी इशिता ने छह माह पहले ही नौकरी शुरू की थी. उन्होंने बताया है कि वनंतरा रिजॉर्ट में रोज ही पार्टी होती थी. लोग शराब भी पीते थे. इसका जब दंपति ने विरोध किया तो उनके साथ बदसलूकी की गयी. इस वजह से उन्होंने वहां नौकरी छोड़ दी.