Assam News: असम के जंगलों में तबाही के सामान मिले हैं. वहीं, नगांव में ड्रग्स तस्करों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. आत्मरक्षा में जवानों को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें एक ड्रग तस्कर घायल हो गया. नगांव के एसपी आनंद मिश्रा ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जायेगी. उन्होंने कहा है कि पुलिस ने कोई गलत काम नहीं किया है.
असम की पुलिस ने दिफू के पास स्थित जंगलों से बड़े पैमाने पर तबाही के सामान बरामद किये हैं. इसमें हथियार और गोला-बारूद शामिल हैं. जंगल में छापामारी के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली. बताया गया है कि दिसंबर 2021 में केडीएललएफ के चेयरमैन जैक्सन एसएस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है. पुलिस जंगलों में लगातार निगरानी रख रही थी. पुलिस ने बताया है कि दिफू के जंगल से राइफल, पिस्टल, हैंड ग्रेनेड, एके47 मैगजीन और विस्फोटक बरामद किये हैं.
Assam Police recovers arms & ammunition from jungles near Diphu. Police have been pursuing this since the encounter of Jackson SS, Chairman of KDLF in Dec'21. Seizures include rifle, pistol, hand grenades, AK 47 magazines, explosives pic.twitter.com/djgkzIS7Ab
— ANI (@ANI) January 23, 2022
दूसरी तरफ, नगांव के पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने कहा है कि पुलिस की गोली से एक ड्रग तस्कर घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि उन्हें ड्रग्स तस्करों के बारे में सूचना मिली थी. पुुलिस को दो लोगों पर संदेह हुआ. पुलिस जब उन्हें पकड़ने के लिए गयी, तो उन्होंने पुलिस वालों पर हमला कर दिया.
Also Read: Assam-Meghalaya border row: असम-मेघालय सीमा विवाद पर हिमंता विस्व सरमा का बड़ा बयान
एसपी ने बताया कि तस्करों को पकड़ने गये दल में शामिल जवानों को आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी. फायरिंग में एक तस्कर घायल हो गया. उसकी पहचान कीर्ति कमल बोरा के रूप में हुई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने उसके दूसरे साथी को भी दबोच लिया है. एसपी ने कहा है कि हम घटना की विस्तृत जांच करायेंगे. लेकिन, मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि पुलिस ने कोई गलत काम नहीं किया है.
Assam | We got information about drugs. The policemen suspected two people but they attacked the policemen. In order to save themselves, police personnel fired upon them. One of the accused (Kirti Kamal Bora) got injured & was admitted to hospital: Nagaon SP Anand Mishra (22.01) pic.twitter.com/yiaMM8vc4a
— ANI (@ANI) January 23, 2022
Posted By: Mithilesh Jha