दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता चिंतित हैं. सांसद संजय सिंह ने कहा है कि ईडी के गिरफ्तार करने के बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का वजन 8.5 किलोग्राम कम हो गया है. यही नहीं ब्लड में शुगर का स्तर घटकर पांच बार 50 से नीचे जा चुका है. इससे पहले भी पार्टी की ओर से केजरीवाल के वजन को लेकर चिंता व्यक्त की जा चुकी है.
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दावा किया कि बीजेपी और उसकी केंद्र सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जिंदगी से खेल रही है. उनका वजन जेल में रहने के दौरान 8.5 किलोग्राम कम हो गया है. दिल्ली के सीएम की स्वास्थ्य स्थिति ऐसी है कि यदि उन्हें जल्द जेल से बाहर नहीं लाया गया और इलाज नहीं किया गया तो उनके साथ कोई भी गंभीर घटना घट सकती है.
अभी जेल में है अरविंद केजरीवाल
‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनको दिल्ली शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी बेंच को भेज दिया है. इसके बाद भी केजरीवाल फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ सके. वह सीबीआई की कस्टडी में हैं. उनको जमानत ईडी केस में मिली है. सीबीआई मामले में 18 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई है. मामले में फैसला आने के बाद ही पता चल सकेगा कि केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे या नहीं?
Read Also : Arvind Kejriwal Health : ‘आप’ का दावा- केजरीवाल का वजन 8 केजी घटा, डॉक्टरों ने पराठा-पूड़ी खाने को कहा
जून में भी नेता केजरीवाल की सेहत को लेकर जाहिर कर चुके हैं चिंता
जून के महीने में अरविंद केजरीवाल के सेहत को लेकर एक बयान जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि केजरीवाल का नियमित रूप से वजन कम हो रहा है. पार्टी ने दावा किया था कि 21 मार्च को जब जांच एजेंसी ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था तब उनका वजन 70 किलोग्राम था. दो जून को उनका घटकर 63.5 किलोग्राम और 22 जून को यह ज्यादा कम हो चुका है.