Arvind Kejriwal Health : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. इस बीच पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि केजरीवाल का वजन 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से आठ किलोग्राम कम हो गया है. पार्टी की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि एम्स के एक मेडिकल बोर्ड ने दिल्ली के सीएम के आहार में ‘पराठा और पूड़ी’ शामिल करने की सिफारिश की है.
क्या कहा ‘आप’ ने
‘आप’ ने केजरीवाल के सेहत को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नियमित रूप से वजन कम हो रहा है जो चिंता का विषय है. पार्टी ने दावा किया कि 21 मार्च को जब जांच एजेंसी ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था तब उनका वजन 70 किलोग्राम था, जो दो जून को घटकर 63.5 किलोग्राम और 22 जून को यह ज्यादा कम हो गया. उनका वजन अब 62 किलोग्राम रह गया है.
Read Also : CM Arvind Kejriwal: जमानत के बाद भी जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल, दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एम्स के मेडिकल बोर्ड ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के घटते वजन को देखते हुए उनके आहार में पराठा और पूड़ी शामिल करने की सिफारिश की है.
दिल्ली हाई कोर्ट से केजरीवाल को लगा था झटका
दिल्ली हाई कोर्ट ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गत शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत से मिली जमानत पर अंतरिम रोक लगा दी थी. हाई कोर्ट अब इस सप्ताह केजरीवाल की जमानत पर अपना फैसला सुना सकता है. जमानत मिलने के बाद जांच एजेंसी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. दिल्ली के सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि ईडी ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे वे कोई आतंकवादी हैं.