12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, 3 सवाल पूछे और BJP पर लगाए गंभीर आरोप

Arvind Kejriwal wrote letter to RSS chief Mohan Bhagwat: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने BJP पर पैसे बांटने, दलितों, पूर्वांचलियों और अन्य वर्गों के वोटों में सेंध लगाने और जनतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया है. इसके बाद उन्होंने आरएसएस प्रमुख से तीन सवाल किए हैं.

Arvind Kejriwal wrote letter to RSS chief Mohan Bhagwat: दिल्ली में विधानसभा चुनावों की शुरुआत हो चुकी है, और नए साल के पहले दिन आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पर हमलावर रुख अपनाते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को एक चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में केजरीवाल ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और मोहन भागवत से तीन मुख्य सवाल पूछे हैं.

केजरीवाल ने पत्र में लिखा, “आदरणीय मोहन भागवत जी, प्रणाम. मुझे उम्मीद है कि आप स्वस्थ होंगे. मीडिया में खबरें हैं कि आरएसएस दिल्ली चुनावों में भाजपा के लिए वोट मांगने जा रहा है. क्या यह सही है? इससे पहले, लोग आपसे यह जानना चाहते हैं कि भाजपा द्वारा की गई गलत कार्रवाइयों का क्या आरएसएस समर्थन करता है?”

इसे भी पढ़ें: रेलवे ने 19 ट्रेनों का समय बदला, प्रयाग स्टेशन पर 20 नई ट्रेनों का ठहराव तय

केजरीवाल ने भाजपा पर पैसे बांटने, दलितों, पूर्वांचलियों और अन्य वर्गों के वोटों में सेंध लगाने और जनतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया है. इसके बाद उन्होंने आरएसएस से तीन सवाल किए.

“क्या आरएसएस (RSS) वोट खरीदने का समर्थन करती है, जैसा कि BJP के नेता खुलेआम पैसे बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं?”

“क्या आरएसएस (RSS) इस प्रयास को समर्थन करती है जिसमें गरीब, दलित, पूर्वांचली और झुग्गीवासियों के वोटों में कटौती की जा रही है?”

“क्या आरएसएस (RSS) को लगता है कि BJP का यह कदम भारतीय जनतंत्र को कमजोर कर रहा है?”

केजरीवाल ने तीन महीने पहले भी मोहन भागवत को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के रिटायरमेंट और भाजपा के अन्य मुद्दों पर सवाल उठाए थे. अब, दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान इस पत्र का महत्व और बढ़ गया है, क्योंकि चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है, और दिल्ली में चुनाव फरवरी में हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: 2025 के पहले दिन कंपकंपाने वाली ठंड, UP समेत कई राज्यों में IMD ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें