मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आज बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एनसीबी की विशेष जांच टीम के सामने उपस्थित हुई और अपना बयान दर्ज कराया.
एनसीबी की ओर से यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई को दी गयी थी. जानकारी के अनुसार कोर्ट के निर्देशानुसार आर्यन खान शुक्रवार को हाजिरी देने एनसीबी के दफ्तर पहुंचे थे. बाद में वे एनसीबी के उप महानिदेशक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नवी मुंबई में एसआईटी के समक्ष पेश हुए, जहां उनका बयान दर्ज किया गया.
Mumbai drugs-on-cruise matter | Recording of statement of Aryan Khan is going on at Belapur RAF camp in Navi Mumbai. Process is being carried out by Delhi NCB SIT: Narcotics Control Bureau (NCB)
(File photo) pic.twitter.com/zVwjozP9gJ
— ANI (@ANI) November 12, 2021
आर्यन खान ड्रग्स पार्टी मामले में अभी जमानत पर हैं, उन्हें तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. पूरे 23 दिन जेल में रहने के बाद उन्हें बंबई हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिली है. एनसीबी के जोन डायरेक्टर समीर वानखेड़े आर्यन खान के केस की तहकीकात कर रहे थे. लेकिन महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाये जिसके बाद एनसीबी ने यह केस सहित छह केस दिल्ली एनसीबी को सौंप दिया है और अब एनसीबी की विशेष जांच टीम मामले की जांच कर रही है.
Posted By : Rajneesh Anand