Zero Tolerance Policy Against Drugs In Assam असम में ड्रग्स के खिलाफ जंग को जारी रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा ने शनिवार को बड़ा संदेश दिया है. मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा ने आज असम में ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का संदेश देते हुए जब्त की गई नशीले पदार्थों को जलाया.
दरअसल, नौजवानों में ड्रग्स की बढ़ती लत को लेकर चिंतित मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा इस पर शिकंजा कसने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा ने आज सार्वजनिक रूप से नशीले पदार्थों को जलाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम हेमंता बिस्वा ने कहा कि असम पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का कड़ा संदेश देना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम दवाओं की आपूर्ति और उत्पादन में कटौती करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह 1000 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय है.
We've publicly burnt narcotics today. Assam Police wants to send a strong message of adopting a zero-tolerance policy. We'll cut supply and production of drugs. It is a business of over Rs 1,000 crore: Assam CM Himanta Biswa Sarma during 'Seized Drugs Disposal' event pic.twitter.com/Q1be8WsUfd
— ANI (@ANI) July 17, 2021
इससे पहले असम सरकार ने शनिवार को गोलाघाट और दीफू में सार्वजनिक रूप से बड़ी मात्रा में जब्त की गई ड्रग्स को जलाया, ताकि ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का संदेश दिया जा सके. सरकार 12 हजार किलो ग्राम अफीम सिर्फ दो दिनों में जलाई जाएगी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने कहा कि उनकी सरकार ने ड्रग्स के खतरे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. विधानसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में एकजुट होकर इस समस्या से लड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
असम के मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि पुलिस ने पिछले दो महीनों के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान हेरोइन व अफीम समेत अन्य को नशीले पदार्थों को जब्त किया गया है. हेमंता बिस्वा के मुख्यमंत्री बनने के बाद से असम पुलिस ने अवैध ड्रग्स रैकेट के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. मई के बाद से राज्य पुलिस ने कुछ ड्रग सरगनाओं सहित 1897 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक को मार डाला है.
Also Read: एनसीपी और बीजेपी का एक साथ आना असंभव, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक बोले- दोनों नदी के दो छोर