Assam Flood: असम में शुक्रवार के दिन बाढ़ की स्थिति बिगड़ गई. राज्य के दारांग जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बता दें कि असम के 27 जिलों में रहने वाले करीब 7.18 लाख लोग इन दिनों बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, अब तक करीब 50 लोगों को 248 राहत शिविरों में शिफ्ट किया जा चुका है. वहीं होजाई और काचर बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, असम में लगातार बारिश के बाद कई स्थानों पर भूस्खलन के साथ ही जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में रेलवे ट्रैक, पुलों और सड़क संचार को भारी नुकसान पहुंचा है. बाढ़ के कारण हाफलोंग रेलवे स्टेशन का हाल बेहद खराब है. रेलवे स्टेशन मलबे में तब्दील हो चुका है. हाफलोंग रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पूरी तरह से नदी या फिर मलबे में तब्दील हो चुके हैं. यहां ट्रेन फंसी है और जेसीबी द्वारा मिट्टी को निकालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं, इस प्रक्रिया में खराब मौसम के कारण खलल पड़ रहा है. मलबा निकालने में कुछ हफ्तों का समय लग सकता है.
#WATCH | Assam: The flood situation in the Darrang district continues to remain grim pic.twitter.com/HDwjAKuCMh
— ANI (@ANI) May 20, 2022
असम सरकार ने बाढ़ और भूस्खलन के कारण बराक घाटी के राज्य के अन्य हिस्सों से कट जाने के बाद वहां फंसे यात्रियों को निकालने के लिए क्षेत्रीय कंपनी फ्लाईबिग एयरलाइन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. रेलवे प्रशासन ने वायु सेना, आरपीएफ (RPF), एनडीआरएफ (NDRF), असम राइफल्स और स्थानीय लोगों की मदद से बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया है और लोगों को बचाने का काम जारी है. राहत अभियान के तहत होजाई जिले के 2 हजार से ज्यादा लोगों को आर्मी की तरफ से निकाला जा चुका है.
Also Read: Disha Encounter: SC पैनल ने एनकाउंटर को बताया फर्जी, हत्या के लिए पुलिस पर मुकदमा चलाने की सिफारिश