21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकरोह हिंसा के बाद असम-मेघालय में फिर शुरू हुआ सीमा विवाद, गोलीकांड पर केंद्र से CBI जांच की मांग

असम-मेघालय हिंसा के बाद बॉर्डर पर पुलिस सघन जांच अभियान चला रही है. पुलिसकर्मी असम से मेघालय की ओर जा रहे वाहनों की जांच कर रहे हैं. यह जांच सीमा से लगे मुकरोह क्षेत्र में गोलीबारी की घटना होने के बाद हो रही है, जिस घटना में 6 लोगों की मृत्यु हो गई थी.

असम सरकार ने असम-मेघालय सीमा के मुकरोह इलाके में गोलीबारी की घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. मंत्री जयंत मल्लबरुआ ने बताया, सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया है. सीमा पर बढ़की हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गयी थी. इधर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा, मामले पर उचित कार्रवाई की जाएगी. सीमा का मुद्दा हमारी प्राथमिकता है. मैंने असम के सीएम से इस पर चर्चा की है.

असम-मेघालय सीमा पर सघन जांच अभियान

असम-मेघालय हिंसा के बाद बॉर्डर पर पुलिस सघन जांच अभियान चला रही है. पुलिसकर्मी असम से मेघालय की ओर जा रहे वाहनों की जांच कर रहे हैं. यह जांच सीमा से लगे मुकरोह क्षेत्र में गोलीबारी की घटना होने के बाद हो रही है, जिस घटना में 6 लोगों की मृत्यु हो गई थी.

Also Read: मेघालय-असम सीमा विवाद: झड़प में 6 लोगों की मौत के बाद SUV कार में लगा दी आग, इंटरनेट सेवा बाधित

असम-मेघालय सीमा पर शांति : हिमंत बिस्वा सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम-मेघालय सीमा पर शांति है और स्थानीय लोगों व वन रक्षकों के बीच अंतरराज्यीय सीमा पर झड़पें हुई थीं. यह घटना पूर्वोत्तर के दोनों राज्यों के बीच लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद से संबंधित नहीं है. उन्होंने कहा, मैं मेघालय के मुख्यमंत्री के संपर्क में हूं… असम-मेघालय सीमा शांतिपूर्ण है और हमेशा शांतिपूर्ण रही है.

क्या है मामला

असम के वन कर्मियों ने मंगलवार तड़के करीब तीन बजे मुकरोह इलाके में एक ट्रक को रोका था, जो कथित रूप से अवैध तरीके से काटी गईं लकड़ियां लेकर जा रहा था. इसके बाद भड़की हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें असम का एक वन कर्मी और मेघालय के पांच नागरिक शामिल थे. मेघालय सरकार ने सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं, जबकि असम पुलिस ने सीमावर्ती जिलों में अलर्ट किया है. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को टैग करते हुए एक ट्वीट में शिकायत की कि असम पुलिस व वन विभाग के कर्मियों ने ‘‘मेघालय में प्रवेश किया और बेवजह गोलीबारी की. असम पुलिस के अधिकारियों ने दावा किया कि ट्रक को राज्य के वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में वन विभाग के एक दल ने रोका और मेघालय की ओर से भीड़ ने बाद में वन विभाग के कर्मियों तथा पुलिसकर्मियों पर हमला किया, जिस कारण असम की ओर से स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गोलीबारी की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें