Assam-Meghalaya border row: असम-मेघालय सीमा विवाद पर असम (Assam News) के मुख्यमंत्री हिमंता विस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पड़ोसी राज्य के साथ सीमा विवाद पर 3 क्षेत्रीय कमेटियों ने अपनी अनुशंसा की है. इस समिति में दोनों राज्यों के प्रतिनिधि हैं और उन्होंने दोनों राज्यों के बीच सम्मानजनक समझौते का एक रोडमैप तैयार किया है.
असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंता विस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा है कि असम और मेघालय के बीच 12 क्षेत्रों में विवाद है. कई दौर की बातचीत के बाद पहले चरण में 6 क्षेत्रों का विवाद हल करने पर सहमति बनी है. उन 6 क्षेत्रों की पहचान कर ली गयी है. असम-मेघालय सीमा विवाद को हल करने के लिए जारी वार्ता के बारे में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी.
असम के सीएम श्री सरमा ने कहा है कि अब तक की जो वार्ता हुई है, उसमें हमने 6 क्षेत्रों की पहचान की है, जिस पर पहले दौर में बातचीत होगी. ये क्षेत्र हाहिम (Hahim), गिजांग (Gizang), ताराबाड़ी (Tarabari), बोकलापाड़ा (Boklapara), खानापाड़ा-पिलिंगकाटा (Khanapara-Pillingkata) और राताचेरा (Ratacherra) हैं. उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के प्रतिनिधियों को लेकर बनी तीन क्षेत्रीय कमेटियों ने एक समझौता का प्रस्ताव तैयार किया है. उस पर भी वार्ता होगी.
हिमंता विस्व सरमा ने कहा है कि मुख्यमंत्री स्तर की कई दौर की वार्ता के बाद हम यहां तक पहुंचे हैं. मेघालय के मुख्यमंत्री के साथ असम के सीएम की बैठक में उनके कैबिनेट के सहयोगी डॉ रानोज पेगुआ, अशोक सिंघल, असम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डी सैकिया, कई विधायक, मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल थे.
Our efforts to resolve Assam-Meghalaya border row have started bearing fruits as 6 of the 12 areas of difference have been identified for resolution in the first phase.
During an interaction, briefed representatives of all political parties on the progress made so far. pic.twitter.com/Uy8LPtTSgg
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 18, 2022
उल्लेखनीय है कि जुलाई 2021 में असम-मिजोरम की विवादित सीमा के पास संघर्ष के बाद तनाव बढ़ गया था. 27 जुलाई 2021 को सीमा पर हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें असम के 6 पुलिसकर्मी की मौत हो गयी थी. कछार के एसपी निंबालकर वैभव चंद्रकांत समेत 50 कर्मी गोलीबारी और पथराव में घायल हो गये थे.
Also Read: Assam Mizoram Clash: असम के 6 जवानों की मौत पर ‘जश्न’, सामने आया ये VIDEO, सीएम हिमंता ने कही ये बात
बता दें कि वर्ष 1972 में मेघालय राज्य बना और तब से असम और मेघालय के बीच 885 किलोमीटर लंबी अंतरराज्यीय सीमा पर 12 जगहों को लेकर विवाद चल रहा है. हिमंता विस्व सरमा ने सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टियों को जानकारी दी है कि 12 में से 6 क्षेत्र पर मतभेद समाधान की ओर बढ़ता दिख रहा है. 23 दिसंबर 2021 को असम और मेघालय के बीच लंबे समय से जारी सीमा-विवाद के निपटारे के लिए दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई थी.
Posted By: Mithilesh Jha