Assam Mizoram Border Dispute असम-मिजोरम बॉर्डर विवाद पर सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हम इस पर चर्चा कर रहे हैं और इस समस्या का हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हम इसके लिए मेघालय सरकार से भी बात कर रहे हैं और इसका हल निकालने के प्रयास में जुटे है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, असम मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है. सीएम हेमंत बिस्वा ने कहा कि मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पिछले दो महीने में जो परियोजना हुई और मिजोरम एवं असम बॉर्डर की वर्तमान स्थिति पर चर्चा किया.
वहीं, मिजोरम के साथ लगी सीमा पर शांति बहाल होने का उल्लेख करते हुए असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्यों के बीच दशकों पुराने सीमा विवाद का एक दिन में समाधान नहीं हो सकता है. क्योंकि, यह एक बहुत ही जटिल मुद्दा है. पीटीआई भाषा को दिए एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम अन्य राज्यों के साथ भी बातचीत कर रहा है. उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों को नए राज्यों का गठन करते समय स्पष्ट रूप से सीमाओं का निर्धारण नहीं करने के लिए दोषी ठहराया है.
Also Read: उत्तराखंड में 17 अगस्त तक बरकरार रहेंगी पाबंदियां, रियायत और नई बंदिशें नहीं